बीकापुर। पूराकलदंर कोतवाली क्षेत्र के छोटी पिपरी गांव में अज्ञात कारणों से मार्ग के किनारे बने छप्पर के आवासीय मकान में अचानक आग लग जाने से पूरी गृहस्थी देखते देखते राख में तब्दील हो हो गई घटना के समय पूरा परिजन खेत में काम कर रहा था जब तक वह घर पहुंचता तब तक छप्पर में रखें अनाज बिस्तर चारपाई पंखा सहित उपयोगी सामग्री राख में तब्दील हो गई काफी प्रयास किए जाने के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया संजोग इतना ही था मौजूद और आवासीय छपरों आग की लपट नहीं पहुंची वरना पिपरी गांव में आग की बड़ी घटना हो सकती थी आवासीय छप्पर राम मूरत निषाद पुत्र बहेडी के साथ आग की घटना घटी है संजोग इतना ही रहा कोई जनहानि नहीं हुई आग लगने की सूचना पाकर पहुंचे हल्का लेखपाल ने लिखा पढ़ी कर संबंधित तहसील को रिपोर्ट देर शाम तक देने की बात कही है अग्निकांड की सूचना पाकर सरवादीन निषाद नीम खारन मंदिर के अध्यक्ष मजींत निषाद ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को राहत आर्थिक सहायता दिलाने के लिए जनप्रतिनिधि से बातचीत कर शीघ्र मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …