in ,

फायर ब्रिगेड की गाड़ियाें ने चलाया सैनिटाइजेशन अभियान

सार्वजनिक स्थल, संवेदनशील स्थलों, हाट स्पाट तथा बड़े बाजार और आवासीय स्थलों का सैनिटाइजेशन

अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से सैनिटाइजेशन कार्य किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अयोध्या पुलिस द्वारा सैनिटाइजेशन के अभियान में फायर सर्विस अहम भूमिका रहा है। जनपद में चिन्हित किए गए सार्वजनिक स्थल, संवेदनशील स्थलों, हाट स्पाट तथा बड़े बाजार और आवासीय स्थलों का सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा फायरकर्मी गांव देहात में लगने वाली आग को बुझाने का भी कार्य कर रहे हैं। अग्निशमन विभाग द्वारा शहर में सैनिटाइज कराने के समय आग की सूचना मिलने पर तत्काल आग बुझाने को प्राथमिकता के साथ रवाना होना पड़ता है। ऐसे में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया बाधित होती है, लेकिन फायर ब्रिगेड कर्मचारी आग बुझाकर आने के बाद उक्त बचे हुए क्षेत्र को सैनिटाइज भी करते हैं।

लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरी पुलिस

-रौनाही, पूराकलंदर, इनायतनगर, तारुन, गोंसाईगंज, खंडासा पुलिस टीम के साथ लॉक डाउन का पालन कराने सड़क पर उतरी। मार्केट में भ्रमण करते जनता और दुकानदारों से अपील की। जिसके चलते रोड पर सन्नाटा पसरा हुआ था। राहगीरों से और ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने कहा कि आप सब लोग बिना मास्क के बिना जरूरत के रोड पर न निकलें। जिंदगी है तो सब कुछ है। अन्यथा कुछ हाथ लगने वाला नहीं है। दुकानदारों, राहगीरों को जागरूक करते हुए बताया कि अयोध्या जिले में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर हम सब लोग आपकी सुरक्षा व्यवस्था और बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े  पुलिस पार्टी पर हमले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली जमानत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सैनिटाइजेशन का अभियान चलाकर घरों में रहने की अपील

खेल में पुरूषों के मुकाबले महिलाएं देश को गौरवान्वित कर रही : डॉ. श्याम नारायण सिंह