अयोध्या। गांधी जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गांधी जी वा शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों जिनकी सामान्य स्थितियों में तथा दुर्घटना के चलते मृत्यु हो गई थी उनके परिवार के आश्रितों को आर्थिक सहायता का प्रमाण-पत्र प्रदान किया। उन्होंने बताया कि सामान्य रूप से श्रमिक के मृत्यु पर उनके परिवार को 02 लाख तथा दुर्घटना में मृत श्रमिक के परिवार को 05 लाख की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा श्रम विभाग के माध्यम से प्रदान की जाती है। आज 25 श्रमिकों जिनकी सामान्य मृत हुई थी के परिवार को दो दो दो लाख रुपए तथा दो श्रमिकों जिनकी मृत्यु दुर्घटना में हुई थी के परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। आर्थिक सहायता की धनराशि श्रमिक के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से सीधे भेजी जाएगी। जिलाधिकारी ने आगे बताया कि श्रमिकों के कल्याण की अनेक योजनाएं श्रम विभाग में संचालित हैं जरूरत इस बात की है की श्रमिक जागरूक हो और अपना पंजीयन श्रम विभाग में कराएं और समय-समय पर मिलने वाले लाभ के प्रति जागरूक हो, उन्होंने सभी श्रमिकों से अपील की है कि वे श्रम विभाग में जाकर अपना पंजीयन कराकर लाभ प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने बताया कि आज 27 श्रमिकों के परिवार को 60 लाख रूपये की आर्थिक सहायता का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर श्रम विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सहित कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायकों से कहा कि आपके पास जो भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आएगा वह निश्चित रूप से बहुत पिछड़ा एवं कमजोर होगा क्योंकि जो लोग सक्षम हैं वे अपना काम समय से किसी न किसी तरह करा लेते हैं अतः ऐसे लोगों की समस्याओं को पूरी धैर्यता से सुने और उसके निराकरण की पूरी कोशिश करें उसे टाले नहीं यदि आप गरीब और पिछड़े की मदद करते हैं तो ईश्वर भी आपकी मदद करेगा, गांधीजी के सिद्धांत एवं उनके विचारों को थोड़ा से अपने अंदर उतारे और उसका अनुसरण करें। श्रम विभाग में बच्चे के जन्म से लेकर शिक्षा विवाह तक में श्रमिको को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad आर्थिक सहायता प्रमाण-पत्र कलेक्ट्रेट सभाकक्ष गांधी जयंती
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …