फाइलेरिया अभियान अभियान का शुभारम्भ कल
अयोध्या। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के दिशानिर्देश पर आयोजित होने वाले आरोग्य मेले में सभी लाभार्थियों को फाइलेरिया दवा (डीईसी एवं एलमेंडजाल) खिलाई जानी है। उक्त जानकारी सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने शनिवार को प्रेसक्लब सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में लाभार्थियों को फाइलेरिया की दवा खिलाकर अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान जिला फायलेरिया अधिकारी डीके श्रीवास्तव, डीटीओ डॉ. अजय मोहन, डिप्टी सीएमओ डॉ. अंसार अली आदि लोग मौजूद रहे।