जलभराव की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। विकासखंड पूरा ग्राम सभा देवकाली स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी में सड़क पर भयंकर जल भराव को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामदास वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला विकास अधिकारी अभिषेक आनंद से मिलकर जलभराव की समस्या से ग्रामवासियों को तुरंत निजात दिलाने की मांग किया! कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य विकास अधिकारी महोदय के समक्ष कार्यालय अयोध्या फैजाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 23 -9 -2016 साकेत पुरी से विवेकानंदपुरम होते हुए कृष्णा नगर स्थित करुणाकर यादव के घर तक सड़क एवं नाली निर्माण कार्य हेतु 28,25,265 की राशि उस सड़क एवं नाली के लिए मुक्त होने का भी जिक्र किया प्रतिनिधि मंडल ने मांग किया किसंबंधित ठेकेदार द्वारा सड़क तो बनवा दी गई लेकिन नाली अधूरी छोड दी गई, जिस कारण यह जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई ,प्रतिनिधि मंडल ने विकास अधिकारी से विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए मौके पर हुए जलभराव की समस्या से आम जनता को इस भीषण ठंड में निजात दिलाने की मांग की और कहां इस जलभराव के चलते दर्जनों बुजुर्ग, बच्चे ,,महिलाएं अब तक दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं! ऐसी स्थिति में न्याय हित में इस कार्य को तुरंत होना अति जरूरी है! प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रमुख लोगों में प्रदेश सचिव सुनील पाठक, एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष व प्रवक्ता शीतला पाठक ,पीसीसी सदस्य व महानगर प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ,महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मधु पाठक, दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जिलाध्यक्ष रामकरन कोरी, सुनील कृष्ण गौतम, मोहम्मद दानिश जिया, पिछड़ों प्रकोष्ठ के मनसा राम यादव, फ्लावर नकवी, शशि प्रकाश श्रीवास्तव ,पूर्व सभासद जनार्दन मिश्रा, डॉक्टर विनोद गुप्ता ,मुन्ना पांडे ,शोभित श्रीवास्तव, अमित सिंह उपेंद्र पाठक, पुल्लू सिंह ,तिलकराम, पीएन यादव एडवोकेट, सावंत सिंह आदि प्रमुख लोग रहे!