शिनाख्त में जुटी पुलिस
मिल्कीपुर-फैजाबाद। कुमारगंज थाना क्षेत्र के शारदा सहायक नहर नेवाज का पुरवा( बड़ी नहर) में रविवार की सुबह लगभग नौ बजे अज्ञात महिला की लाश पानी के साथ बहती जा रही थी जिसको देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया। राहगीरो ने बताया कि लाश दूर से पानी के तेज बहाव में बहती हुई बल्दीराय की ओर जा रही है । मृतका महिला की उम्र लगभग 42 वर्ष बताई जा रही है। शरीर बहुत ज्यादा फूल जाने के कारण चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है। जिसके चलते राहगीरों ने इसकी सूचना कुमारगंज पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेनीदत्त पांडे गॉव के पास शव को नहर से बाहर निकलवा कर शव का पंचायत नामा चैकी इंचार्ज चिलबिली हरेकृ्ष्ण द्वारा कराकर पोस्टमार्टम के लिये फैजाबाद भेज दिया गया । थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने बताया के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं है। महिला सूट सलवार पहनी थी तथा कमर में दुपट्टे को बांधा था फिलहाल पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी हो पायेगी। फिलहाल मृतका महिला की शिनाख्त कराई जा रही है। इस मौके पर एसआई धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, धर्मराज सिंह, बबलू कुमार, महिला कांस्टेबल इंद्रेश सविता व कांस्टेबल पिंटू यादव ओम प्रकाश सहित ग्रामीण मौजूद रहे।