तमंचा, कारतूस, छिनैती के गहने व 4200 नकद बरामद
फैजाबाद। पूराकलन्दर थाना पुलिस ने शिवदासपुर चैराहे पर पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन शातिर लुटेरों को धर दबोचा। पकड़े गये लुटेरों के पास से दो बाइक, एक कट्टा मय दो जिंदा कारतूस, पीली धातु का लाकेट व गुरिया, सोने का मंगलसूत्र और 4200 रूपया नकद बरामद किया गया।
पुराकलन्दर थानाध्यक्ष वीर सिंह ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर शिवदासपुर चैराहे पर अपराधियों की घेराबंदी की गयी और तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अपराधियों में आमिर इसके पूर्व भी जेल जा चुका है। पकड़े गये लुटेरों की शिनाख्त आमिर पुत्र सलीम, सुक्कन उर्फ मो. कलीम पुत्र मो. अली, और मो. शब्बू पुत्र मो. अहमद के रूप में हुई है।
लुटेरों के पास से मोटर साइकिल पल्सर यूपी 42एजे 3380 व अपाची यूपी 42 एएच 9355 , एक अदद कट्टा, दो जिंदा कारतूस व छिनैती के गहने बरामद किये गये हैं। उन्होने बताया कि यह लोग हाईवे पर मौका देखकर आने जाने वाली महिलाओं द्वारा पहने गये गहनों को छीन लेते हैं। चैन स्नैचिंग से सम्बन्धित 18 मई को थाना कोतवाली नगर के कौशलपुरी कालोनी में हुई घटना में इन्होंने शामिल होना स्वीकार किया है। इसके अलावां छीनी गयी चेन को सोहावल में बेंचना भी स्वीकार किया है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार पाण्डेय चैकी प्रभारी भदरसा, उप निरीक्षक अवधेश यादव, आरक्षीगण विक्रम सिंह, वीरेन्द्र यादव, भूपेन्द्र सिंह, आशीष पाण्डेय शामिल थे। इस अपराधियों के विरूद्ध थाना पूराकलन्दर में मुकदमा कायम करके जेल भेज दिया गया है।