पुलिस तप्तीस में मामले का हुआ खुलासा, विपक्षियों को फंसाने की साजिश
मिल्कीपुर-फैजाबाद। थाना खंडासा क्षेत्र के पूरे भवानीसेवक मजरे सरौली में बुधवार/गुरूवार की रात्रि में षडयंत्र के तहत गाँव निवासी गंगाराम ने अपने पिता अमर बहादुर के अपहरण की सूचना डायल 100 पर फोन करके दी।
गंगाराम ने डायल 100 पर बताया कि उनके पिता का अपहरण विजय शंकर व उनके दामाद ने कर लिया है सूचना पाते ही हरकत में आई खंडासा पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी जिसमें आरोपी ने बताया कि मेरा उपरोक्त व्यक्ति से जमीनी विवाद है जिसमें आज दिन में ही दीवानी न्यायालय सें कमीशन हुआ है जिसके चलते ही मुकदमें में फसाने की कोशिश की जा रही है। आरोपी और पुलिस ने खोज – बीन शुरु की तो षडयंत्र की परते खुलने लगी पत्नी कुछ और तो बेटे कुछ और बात बताने लगें जिस पर पुलिस को संदेह बढ़ गया और वृहस्पतिवार दोपहर में अमर बहादुर को गाँव के ही दूर के रिश्तेदार राम करन उर्फ कन्ने के घर से बरामद कर लिया गया तथा अमर बहादुर व राम करन उर्फ कन्ने को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया।
दूसरी तरफ कथित आरोपी विजय शंकर ने षड़यंत्र के तहत फंसाये जाने की नामजद तहरीर अमर बहादुर , गंगाराम , कुसुम के विरूद्ध थाना खंडासा को देकर कार्यवाही की मांग की है। थानाध्यक्ष खंडासा अवनीश कुमार चैहान ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है लेकिन यह जमीनी रंजिश का मामला है , मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।