-परिवारिक विवाद में चलाई गोली, पिता फरार
गोसाईगंज। पारिवारिक विवाद में आक्रोशित होकर गोसाईगंज कोतवाली इलाके के टंडौली ग्रामसभा के मजरे केवलापुर निवासी अभिमन्यु तिवारी ने अपने पुत्र सत्य मेघा उर्फ शुभम तिवारी को 12 बोर के अवैध तमंचे से गोली मार दी। एक गोली उसके जबड़े में तो दूसरी उसके कंधे पर लगी।
घटना के बाद आरोपी पिता मौके से भाग खड़ा हुआ जबकि मौके पर मौजूद घायल शुभम की बहन घायल अवस्था में उसे लेकर महाराजगंज थाने पहुंची जहां पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल अवस्था में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।युवक की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
एसएचओ संतोषकुमार सिंह के मुताबिक लखनऊ ट्रामा सेंटर में युवक का उपचार चल रहा है, फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आरोपी को भी तलाशा जा रहा है। लिखित तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।