-रौनाही थाना बना पुलिस छवानी, पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा चिकित्सालय
सोहावल।रौनाही थाना क्षेत्र में भी दुराचार का मामला गरम हो गया। मामला दो गैर संप्रदाय से जुड़े होने के कारण पुलिस ने यहां तेजी दिखाई और घटना के बाद कुछ ही घंटो में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पा ली जो पुलिस के लिए राहत की बात रही।
आरोप है कि मंगलसी गांव में सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे कर्बला की एक मजार पर रोज की तरह सजदा करने गई लगभग 33 वर्षीय एक अविवाहित मुस्लिम महिला को गांव निवासी दो बच्चों का पिता लगभग 30 वर्षीय युवक राम अनुज वर्मा पुत्र राम पटेल ने जबरन दबोच कर पास के एक आम की बाग में खींच ले गया और दुराचार किया महिला के विरोध पर उसे मारा पीटा और किसी को बताने पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
आपबीती घर आकर महिला ने परिजनों को बताया और जानकारी आसपास के लोगो को हुई तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिजनों ने पहले सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को दी।जिसने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एस एस पी सहित आला अधिकारियों को अवगत कराया और आधे घंटे में ही एस एस पी राज करन नैयर, एस पी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, सी ओ संजीव सिंह सहित रौनाही पुलिस के लोग मौके पर पहुंच गए कुछ देर के लिए गांव छावनी में तब्दील नजर आने लगा।
पीड़िता की पहचान पर ही आरोपी युवक को भागने से पहले ही पुलिस ने दबोच लिया और पीड़िता सहित आरोपी को थाने ले आई। थाने में पीड़िता के भाई इसरार की तहरीर पर पुलिस ने दुराचार और मारपीट की की धारा 64(1), 115(2), 351(3), बी एन एस के तहद केस दर्ज कर युवक को जेल भेजने की तैयारी कर दी है।
रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि मुस्लिम समाज की गैर शादीशुदा महिला के साथ गैर समाज के एक दो बच्चों के पिता द्वारा किए गए दुराचार का मामला सामने आया है। आरोपी को पकड़ लिया गया है।केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। पीड़िता को मेडिकल जांच और इलाज के लिए सी एच सी सोहावल भेजा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। छानबीन अभी चल रही है।