-पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर खजुराहट मार्ग पर ट्रेलर ट्रक की चपेट में आने से बाइक से ननिहाल जा रही युवती की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका सोनी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक खण्डासा थाना क्षेत्र के गदुरही बाजार निवासिनी सोनी पुत्री कमलेश (19) वर्ष बाइक से अपने ननिहाल पुलिस चौकी हैरिग्टनगंज क्षेत्र के पलिया लोहानी जा रही थी। जैसे ही मिल्कीपुर पेट्रोल पंप से खजुराहट संपर्क पर मुड़ी पास से गुजर रही ट्रेलर ट्रक में जा घुसी ट्रक चालक जब तक कुछ समझ पाता तब तक युवती के सिर पड़ चक्का चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची थाना इनायत नगर पुलिस ने मृतका सोनी के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दिया। जानकारी के बाद मौके पर परिजन पहुंचे, पुलिस ने शव को पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
स्थानीय पुलिस का कहना है दुर्घटना करने वाली ट्रेलर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। ट्रक चालक मौके से भाग गया था। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।