अयोध्या। कोतवाली नगर अंतर्गत चौकी फतेहगंज क्षेत्र के गणेश नगर मकबरा रोड पर बीते मंगलवार की रात्रि दो सगे भाई सिख समुदाय की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का सदमा 90 वर्षीय पिता बलवंत सह नहीं पाए आज उनकी हुई शाम 5:15 पर मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में दो सगे भाई सरदार जसवीर सिंह आयु 60 वर्ष करतार सिंह आयु 40 वर्ष पुत्र बलवंत सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार की सुबह अनिकेत किराए के मकान गणेश नगर मकबरा रोड पर कमरे में मिला था जिसे पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस के जरिए बुधवार की दोपहर 12:50 पर जिला चिकित्सालय भिजवाया गया था जिसे मर्चरी में रखवा ते हुए कोतवाली नगर पुलिस मेमो पोस्टमार्टम हेतु भेजवा दिया गया था जब दरोगा द्वारा पंचनामा करने रकाबगंज चौकी पर आए तो इकट्ठा सिख समुदाय भाग निकले जिसके चलते बुधवार को दोनों सगे भाइयों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका आज पिता बलवंत सिंह जोकि जिला न्यायधीश के विभिन्न न्यायालयों में पेशकार के पद पर कार्यरत थे सन 1993 में बलवंत सिंह सेवानिवृत्त हुए थे जिनकी आज दोनों पुत्र के मौत के सदमे के चलते 10:35 पर जिला चिकित्सालय भर्ती कराया था आज शाम उनकी 5:15 पर मौत हो गई उक्त जानकारी ड्यूटी पर तैनात फार्मेसिस्ट संजय गुप्ता ने दी है
14
previous post