पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकों ने किया उपवास

by Next Khabar Team
A+A-
Reset
  • अटेवा के बैनर तले कई संगठनों ने किया प्रदर्शन

  • सांसद ने पेंशन के लिए शिक्षकों को दिया आश्वासन

फैजाबाद। पिछले 14 वर्षों से पुरानी पेंशन से वंचित किए गए शिक्षकों ने अटेवा के बैनर तले 1 दिन उपवास रखकर सांसद लल्लू सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए ज्ञापन दिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अटेवा के बैनर तले पूरे देश में एक साथ 22 राज्यों में 1 दिन का उपवास रखकर अपने अपने सांसदों के माध्यम से 2004 के बाद नियुक्त शिक्षक व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए जोरदार हुंकार भरी। पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई के लिए गांधी पार्क में सुबह से ही शिक्षकों ने डेरा डाल दिया। शिक्षकों ने गांधी पार्क से सहादत गंज मार्ग तक पैदल मार्च करते, हुए सांसद के आवास पर पहुंची जहां पर सुबह से ही शिक्षकों ने एकदिवसीय उपवास रखा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों व अन्य संगठनों के कर्मचारियों में काफी आक्रोश, दिखाई दे रहा था, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री विश्वनाथ सिंह ने कहा की सरकार को जल्द से जल्द शिक्षक और अन्य कर्मचारी संगठनों के हित में पुरानी पेंशन को बहाल करना चाहिए वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने प्रदेश के 3400000 कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करने की मांग प्रदेश व केंद्र सरकार से की। अटेवा के जिला अध्यक्ष अंजनी ओझा व आईटी सेल प्रभारी अभिनव सिंह राजपूत ने लोकसभा चुनाव से पहले हर हाल में शिक्षकों की पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की। शिक्षकों के समर्थन में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ लेखपाल संघ वाणिज्य संघ पीएसपीएसए आदि संगठनों ने अटेवा की इस आंदोलन में प्रतिभाग किया और पूर्ण समर्थन दिया शिक्षकों के आंदोलन में सचिन त्रिपाठी,पूजा सिंह, विजय प्रताप सिंह ,प्रेम कुमार वर्मा, पंकज यादव बसंत बर्मा अनिल पांडे अनिल कुमार चैरसिया अरुण कुमार द्विवेदी हिमांशु मिश्रा सच्चिदानंद पांडेय मनोज यादव श्याम जी वर्मा चंद्रजीत यादव बलवीर सिंह कृष्ण प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।
सांसद आवास पर प्रदर्शन कर रही शिक्षकों के बीच पहुंचकर सांसद ने शिक्षकों का उपवास करवाते हुए उनकी पेंशन मांग को आगामी लोकसभा सत्र में उठाने के साथ ही उसे पूर्ण रूप से लागू, करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, से शिक्षकों की मांग पहुंचाने का आश्वासन दिया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने बताया की शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों की पूर्ण पुरानी पेंशन को बहाल कराने के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार से पूरी पैरवी करूंगा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya