-कृषि मंत्री व विधायक ने किया सम्मानित
रुदौली। रूदौली विधानसभा में चल रहे सात दिवसीय माँ कामाख्या धाम महोत्सव के समापन पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुचे कामाख्या धाम।कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व विधायक रामचंद्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।महोसत्व में आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय किसान मेला प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी,जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित का महोत्सव न्यास के मुख्य संरक्षक विधायक रामचंद्र यादव व अध्यक्ष रविकांत तिवारी मोनू ने माता जी की प्रतिमा व चुनरी भेंटकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने प्रगतिशील किसानों व कृषि विभाग द्वारा लगाए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया।दो दिवसीय क्षेत्रीय किसान गोष्ठी के समापन के अवसर पर कृषि मंत्री श्री शाही ने सपा सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार में किसानों का दो साल तक भी गन्ना भुगतान नहीं होता था।और किसानों के करोड़ो रुपए का गन्ना भुगतान रुका हुआ था।बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने के बाद सभी किसानों का समय पर गन्ने का भुगतान किया।
गन्ना मीलों की क्षमता में वृद्धि की है। कृषि मंत्री ने कहा कि सपा सरकार में एमएसपी पर 7 मीट्रिक टन फसल की खरीदारी होती थी और हमारी सरकार ने एमएसपी पर 52 हजार मीट्रिक टन फसल की खरीदारी की, जिससे किसानों की आय दोगुनी हुई। कृषि मंत्री ने बताया कि कृषि विभाग ने विगत वर्षों में किसानों को ज्वार, बाजरा, रागी,कोदो और सावा जैसी फसलों के मिनीकिट निःशुल्क वितरित किए। साथ ही, उन्होंने दलहन और तिलहन के उत्पादन और क्षेत्रफल में वृद्धि के निर्देश भी दिए।
विधायक रामचंद्र यादव ने कहा सरकार किसानों को समृद्ध करने के लिए कई योजनाएं लेकर आई है, और किसानों को इनका भरपूर लाभ उठाना चाहिए। मेले में कृषि और सहकारी विभाग द्वारा विशेष स्टाल लगाए गए हैं, जो किसानों को नवीनतम तकनीकों और योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं।
जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा ने किसानों को धान, मोटा अनाज सहित विभिन्न फसलों की जानकारी दी।उन्होंने जैविक खेती और खरीफ फसलों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इस दौरान सब्जी, सोलर पंप और कृषि को उन्नत बनाने के तरीकों पर भी चर्चा की गई। किसानों ने उत्साह के साथ मेले में भाग लिया और खेती-बाड़ी से संबंधित सवाल पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान किया।इस मौके पर कृषि विभाग के वैज्ञानिकों ने भी किसानों को विस्तृत जानकारी दिया।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव ने किसानों को ट्रैक्टर की चाभी,अनाज मिनी किट व उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों सहित प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया।माँ कामाख्या धाम महोसत्व न्यास के अध्यक्ष रविकांत तिवारी मोनू ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर बीकापुर विधायक इन्द्रप्रताप तिवारी खब्बू जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह आलोक ,उपनिदेशक पीके कन्नौजिया,जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह,उपाध्यक्ष कमलेश यादव, संयोजक शीतला प्रसाद शुक्ला,अजय शुक्ला,तेज तिवारी,ड्रोन दीदी सबीना खातून,माधुरी सिंह,निर्मल शर्मा,आलोक चन्द्र यादव,सचिन कसौधन,राघवेंद्र शर्मा,राज किशोर सिंह, बब्बन शुक्ला,आशीष शर्मा,किशोरीलाल भारती,मयंक पाठक,आलोक चंद्र यादव ,बृजेश यादव,आदि लोग मौजूद रहे।
51 प्रगतिशील किसान हुए सम्मानित
मां कामाख्या धाम महोत्सव में आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय किसान मेला में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व विधायक रामचंद्र यादव द्वारा प्रगतिशील किसान बुधराम, तुंग बहादुर सिंह,काशीराम,ऋषिकेश सिंह, राजेंद्र कुमार, जंग बहादुर, परमेश्वर प्रसाद, लल्लन, शेर बहादुर सिंह, सीमा,यश्मिता, जमुना देवी, इंद्रकला किरण, उमाशंकर सिंह, बाबादीन, हरिभान, राजेश कुमार,जगन्नाथ, सत्रोहन, रामनरेश, शिव शंकर तिवारी, राममिलन, गया प्रसाद, राकेश कुमार, रामनरेश वर्मा, राजेंद्र कुमार,राजेंद्र सिंह सहित अन्य किसानों को खेती के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को लेकर सम्मानित किया गया।
महोत्सव न्यास के मुख्य संरक्षक बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव ने महोत्सव के समापन पर क्षेत्रवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।विधायक श्री यादव ने कहा कि माँ कामाख्या धाम में आज इस भव्य व दिव्य महोत्सव का समापन हुआ।जिसमे जिले से लेकर प्रदेश व देश के कई नामचीन कलाकार और नेता अभिनेता ने इस महोत्सव में आकर इस महोत्सव कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।जिसमें भोजपुरी के सुपर स्टार पवन से लेकर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी महोत्सव के मंच पर अपनी प्रस्तुति दिए।सभी का धन्यवाद आभार।