आठ महीने से नहीं बन सका टूटा कुलावा
मिल्कीपुर। किसानों की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को इसके मातहत अधिकारी कर्मचारी कैसे पलीता लगा रहे हैं इसका उदाहरण मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत मवई कला गांव के नलकूप 381 बीजी का टूटा कुलावा है जिसे सिंचाई विभाग 8 से ज्यादा महीनों से नहीं बना सका।इस कारण काश्तकार फसलों की सिंचाई नही कर पा रहे और निजी साधनों पर आश्रित होना पड़ता है। किसान बताते है कई बार विभाग को निवेदन किया गया किन्तु बार बार हफ्ते दस दिन में बनवाने की बात कही जाती रही तो कभी बरसात का बहाना बनाया जाता रहा लेकिन शुक्ल पुरवा के पास टूट गए कुलावे को बनवाया नहीं गया इसलिए नलकूप बन्द रहता है। अब किसान मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत का मन बना रहे हैं।