कुलपति ने कृषि विज्ञान केंद्रों का किया भ्रमण, विश्वविद्यालय परिसर के भवनों छात्रावासों नागरिक व छात्र सुविधाओं का किया अवलोकन
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों के सफल व सार्थक संचालन के लिए अपने प्रयास तेजी से प्रारम्भ कर दिए हैं। कुलपति ने इस क्रम में कृषि विज्ञान केंद्रों का भृमण, विश्वविद्यालय परिसर के भवनों छात्रावासों नागरिक व छात्र सुविधाओं का अवलोकन निरीक्षण के बाद अब इनके रखरखाव, बेहतर उपयोग व समयबद्ध कार्ययोजना के साथ सुव्यवस्थित करने के दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दे दिए हैं। इस क्रम में कुलपति डॉ सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र सुलटानपुर का निरीक्षण किया तथा वहां कृषि विज्ञान केंद्रों द्वारा की जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया। नव स्थापित कृषि विज्ञान केंद्र पर एक प्रशिक्षण आयोजन के माध्यम से कुलपति ने स्थानीय किसानों से भी भेंट की तथा केंद्र के वैज्ञानिकों की कार्यप्रणाली व मुख्य उद्देश्यों के क्रियान्वयन के तौर तरीकों से अवगत हुए। इस अवसर पर फसल अवशेष प्रबंधन पर कृषकों को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कुलपति ने सुझाव दिया कि किसान भाई फसल अवशेषों को जला कर नष्ट न करें वर्ण इसे मिट्टी में सड़ा कर खेत के मृदा स्वास्थ्य की समृद्धि में उपयोग करें जो आगे की फसल के उत्पादन वृद्धि फसल की लागत कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। कुलपति डॉ सिंह ने कहा कि इससे पर्यावरण स्वच्छ बनाने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने किसानों को विविधीकरण अपनाकर अपनी आय दुगनी करने की ओर मजबूत कदम उठाने का आह्वान किया साथ ही कृषि विज्ञान केंद्रों से जुड़कर खेती करने का सुझाव दिया। वहीं दूसरी तरफ कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों के प्रसाधन स्वच्छ और सुंदर बनाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता को दिए गए हैं। कुलपति ने छात्रावासों में टूटफूट की मरम्मत के साथ साथ कमरों में समय से पंखों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश छात्रावास अधीक्षक को दिए हैं। विश्वविद्यालय की केंद्रीय नेहरू पुस्तकालय को अपडेट करने तथा कम्प्यूटरीकरण में आ रही कठिनाइयों को शीघ्र दूर करने के लिए आवश्यक कार्यवाही आगे बढ़ाने का निर्देश भी कुलपति ने प्रभारी पुस्तकालयाध्यक्ष को दिया।