गन्ना समिति गनौली पर कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रूदौली।सहकारी गन्ना समिति, गनौली परिसर में बृहद कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने किया व सट्टा प्रदर्शन मेले का निरीक्षण किया, कृषकों को संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने बताया कि यह संशोधन का अंतिम अवसर है, संशोधन संबंधी साक्ष्य उपलब्ध कराकर, संशोधन कराया जा सकता है।

जिला गन्ना अधिकारी, अयोध्या अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि संशोधन संबंधित सट्टा प्रदर्शन मेले की अवधि 30 सितंबर 2021 से बढ़ाकर 6 अक्टूबर 2021 कर दी गई है।किसान भाई इस मौके का लाभ उठाएं उन्होंने समिति कर्मियों व चीनी मिल कर्मियों को निर्देशित किया कि सप्लाई संबंधित संशोधनो में किसानों का सहयोग करें।

गोष्ठी में आए गन्ना किसान संस्थान गोंडा के सहायक निदेशक राम नरेश वर्मा ने कृषकों को शरद कालीन गन्ना बुवाई, गन्ना प्रजाति, व सिंगल बड द्वारा गन्ना बुवाई के विषय में कृषकों को बताया।पूर्व प्रशिक्षक सत्य प्रकाश शुक्ल ने कृषकों को ट्रेंच विधि द्वारा गन्ना बुवाई, जैविक खाद के प्रयोग, पेड़ी प्रबंधन, के विषय में बताया, रौजागांव चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना इकबाल सिंह ने एसटीपी विधि द्वारा गन्ना बुवाई, शरद कालीन गन्ना बुवाई के साथ सहफसली खेती के लाभ, मिल द्वारा कृषि यंत्रों पर दिए जाने वाले छूट, एवं सर्वे संबंधित संशोधनों को समय रहते कराने हेतु कृषकों को विस्तृत रूप से बताया।

सरकारी गन्ना विकास परिषद गनौली के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रिपुदमन ने बताया कि गन्ना आपूर्ति में आने वाली समस्या को तथा कृषि योग्य भूमि, गन्ना क्षेत्रफल, प्रजाति, खाता संख्या, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, प्लाट शेयर आदि संशोधन के साक्ष्य उपलब्ध करा कर, संशोधन करा सकते हैं, साथ ही बताया कि मेले में ऑनलाइन पत्र घोषणा भरने की व्यवस्था की गई है, सभी कृषक इस मौके का लाभ उठाएं।

इसे भी पढ़े  रामनगरी की स्वच्छता के लिए लगाए गए 1546 सफाई कर्मी

इस मौके पर चीनी मिल के अधिकारी एवं कर्मचारी अनिल शुक्ला, उपेंद्र पाठक, अजीत राय, अमित सिंह, अनूप शर्मा, विजय शंकर सिंह, हरीश चंद्र शुक्ला, वीरेंद्र मौर्य, अंकुर वर्मा, ओमप्रकाश सिंह, नरेंद्र वर्मा, रामकुमार सिंह, गंगासागर तिवारी, दिनेश कुमार आदि, तथा पर दिनेश दुबे रामाशंकर मोहम्मद मुस्लिम अखिलेश यादव रमेश गुप्ता श्याम बहादुर यादव सहित सैकड़ों सम्मानित कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रिपुदमन द्वारा किया गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya