माझा जमथरा के किसानों को भाकियू का मिला साथ, समस्या समाधान के लिए लगाई पंचायत

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम के माध्यम से मजिस्ट्रेट को दिया


अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की पंचायत जिला अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में सदर तहसील के तिकोनिया पार्क में संपन्न हुई। जिसमें माझा क्षेत्र के गांवों के किसानों को बगैर मुआवजा व कानूनी प्रक्रिया का पालन किए सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर नाराजगी जताई गई है।

पंचायत में भरी हुंकार, समाधान नहीं हुआ तो सीधे घेरेंगे लखनऊ विधानसभा

किसान पंचायत का संचालन भाकियू के वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया। अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से मजिस्ट्रेट को दिया। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि समस्याओं का सर्वमान्य समाधान न हुआ तो सीधे विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

बिना नोटिस दिए नजूल घोषित कर दिया गया किसानों की जमीन

भाकियू जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि मांझा जमथरा के किसानों की जमीन 1984 से सर्वे बंदोबस्त नहीं हुआ। 16 अप्रैल 2014 को अवैधानिक रूप खातेदारों की जमीन बिना नोटिस दिए नजूल घोषित कर दिया गया। कई रिट में उच्च न्यायालय ने आदेश पारित किया किंतु आज तक अवैध इंद्राज बने हुए हैं।तहसील सदर की तिकुनिया पार्क में हुई किसान पंचायत में सदर तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी ने ज्ञापन लिया और एक हफ्ते में जिला अधिकारी से किसानों की बात कराने को कही।

जबरन शुरू कर दिया फोरलेन, परिक्रमा मार्ग, सीता झील का निर्माण

किसान नेताओं का कहना है कि माझा के किसानों की जमीन पर जबरदस्ती फोरलेन, परिक्रमा मार्ग व सीताझील का क्रियान्वयन चालू कर दिया गया है। मांझाबरहटा में आवास विकास परिषद व भूमि अध्यप्त द्वारा अधिग्रहण 1894 के कानून के तहत किया जा रहा है जो वैधानिक नहीं है। एक्ट 2013 के तहत ही किसान की जमीन का अधिग्रहण होना चाहिए। अगर हम लोगों की मांगे पूरी नहीं हुई, किसानों का अगर उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो हम लोग धरना प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे। जिसके बाद सीधे विधानसभा को घेरने का काम करेंगे।

इसे भी पढ़े  सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी 61 शिकायतें, 16 का मौके पर निस्तारण

पंचायत में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष राजमणि यादव मोहम्मद इस्लाम राजू बाबा जेपी किसान सुनील यादव रोहित यादव अजय यादव राम सुरेश गगन जायसवाल सत्यनारायण यादव सूरज यादव महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या राजरानी लक्ष्मी जनक लली लीलावती ज्ञान देवी संगीता आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya