फसल की उचित कीमत न मिलने से आत्महत्या कर रहे किसान : तेजनारायण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

समाजवादी विकास विजन व सामाजिक न्याय अभियान के तहत किया जनसम्पर्क

अयोध्या। किसानों को फसल की उचित कीमत न मिलने के कारण गरीबी और कर्ज के बोझ से तंग आकर पिछले पांच सालों में पचास हजार से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है। यह बातें पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय जनसम्पर्क अभियान के पहले दिन अयोध्या विधान सभा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जनसम्पर्क के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देकर देश व प्रदेश में सरकार बनाने वाली भाजपा ने देश की जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के लोग सुनियोजित ढंग से पिछड़े वर्ग के सम्मान, नौकरी और आरक्षण पर लगातार हमला कर रहे हैं। भाजपा पिछड़ों की हितैषी बनने का ढोंग कर रही है। जनसम्पर्क के दौरान सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने कहा कि जीएसटी के नाम पर भाजपा ने बड़े लोगों के साथ न्याय और किसानों के साथ धोखा किया है। देश व प्रदेश में किसानों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि चौदह दिवसीय जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत पांचों विधान सभाओं में हुई। जनसम्पर्क अभियान 20 जनवरी तक जनपद की पॉंचों विधान सभा में चलेगा। प्रवक्ता ने बताया कि जनसम्पर्क अभियान के दौरान प्रदेश से आये तीन फोल्डरों का वितरण लोगों में किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से भाजपा की जनविरोधी नीतियों का विवरण, पूर्व की अखिलेश यादव की सरकार के कार्यकाल में किये गये प्रमुख विकास कार्यों का विवरण व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटोयुक्त अपील का वितरण किया जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि जनसम्पर्क के दौरान महानगर उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम, रामभवन यादव, महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, पार्षद इरशाद इदरीशी, फरीद कुरैशी, लक्ष्मण कनौजिया व मोहम्मद इकबाल, सनी यादव, सुरेश मांझी, जितेन्द्र प्रजापति, श्रीचन्द यादव, विकास शर्मा, तालिब खान, विकास मौर्या, विद्याभूषण, रामलखन प्रजापति, अर्जुन प्रजापति, रोहित मांझी, सन्टी तिवारी आदि ने शहर के लालबाग, कुम्हार टोला, मकबरा आदि क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों में फोल्डर वितरित किये। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि मिल्कीपुर विधान सभा में सपा जिला महासचिव व मिल्कीपुर विधान सभा प्रभारी बख्तियार खान की अगुवाई में अछोरा व रनापुर में जनसम्पर्क किया गया जिसमें मिल्कीपुर विधान सभा अध्यक्ष डॉ0 वेद प्रकाश यादव, जगदीश चौरसिया, राम बहादुर यादव, गया प्रसाद मौर्या, दूधनाथ मौर्या, विश्वनाथ, सुनील गौतम, रामसरन मौर्या, जसकरन मौर्या, मोहम्मद समीम, तौसीफ अहमद, मोहम्मद सिराज आदि मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि रूदौली, बीकापुर व गोशाईगंज में भी जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत हुई।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya