-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती नहीं होने पाएगी
सोहावल- अयोध्या। तहसील क्षेत्र के गांव पिरखौली में रिलायंस कंपनी पर किसानों की कुछ भूमि जबरन हड़पने की शिकायत दर्ज कराई गई है। तहसीलदार सोहावल को दी गई शिकायत पर जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। किसानों का आरोप हैकि रिलायंस कंपनी ने अपना प्रतिष्ठान स्थापित करने के लिए रुदौली तहसील के कुछ किसानों से जमीन क्रय की है।
यह भूमि सोहावल तहसील के सीमावर्ती राजस्व गांव पिरखौली से लगी है। अपनी क्रय की गई भूमि पर कब्जा करने की जगह कंपनी पड़ोसी तहसील के किसानों की भूमि पर जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर रही है। पिरखौली के किसान मंगूराम , सुनने , राम तिलक , हरिश्चंद्र कृष्ण लाल आदि कहते हैं कि कंपनी ने रुदौली की ग्राम पंचायत राम शरन दासपुर में जमीन खरीदी है। कब्जेदारी बिना पैमाइश और स्थलीय परीक्षण के कर रही है। आरोपी किसानों की भूमि रुदौली तहसील की सीमा से सटी हुई ग्राम पंचायत की है।
कंपनी किसानों द्वारा बोई गई धान की फसल को भी काटने नहीं दे रही है। उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार सोहावल से की गयी है। शिकायत पर तहसीलदार सुमित सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व विभाग की टीम स्थलीय पैमाइश और कार्रवाई के लिए बना दी गई है। किसी भी किसान का अहित नहीं होने पायेगा।