अयोध्या। जनपद के खंडासा थाना क्षेत्र में एक किसान ने घर में रखी बैगन की फसल पर छिड़कने वाली कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने के बाद परिवारीजन उसको उपचार के लिए लेकर जिला अस्पताल आये तो किसान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है।
खंडासा थाना क्षेत्र के गाँव किन्हुपुर निवासी 30 वर्षीय किसान रामनाथ पुत्र रामदेव ने शुक्रवार की सुबह बैगन की फसल पर छिड़कने के लिए रखी घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। कीटनाशक दवा के सेवन के बाद उसकी हालत बिगड़ी और उल्टियां शुरू हुई तो परिवार को मामले की जानकारी हुई। किसान के भाई हरीनाथ ने बताया कि उपचार के लिए वह अपने भाई को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल गया तो वहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल ले जाने को कहा।
इसके बाद दोपहर 12ः30 बजे लेकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया लेकिन कुछ देर बाद ही भाई की मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो लड़की और एक लड़का छोड़ गया है। जिला अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया है।