सेवानिवृत्त लेखपाल रामचन्द्र निषाद को दी गयी विदाई
रुदौली। उपजिलाधिकारी टी पी वर्मा ने कहा कि विदाई सतत प्रकिया है। यह अवकाश प्राप्त कर्मचारियों को अवकाश के क्षणो में कुछ नया करने के लिए सदैव प्रेरित करती है। कार्य करने की क्षमता में बढ़ोतरी के लिए कर्मचारियों के हित में ऐसे आयोजन करने चाहिए।शुक्रवार को रुदौली तहसील क्षेत्र के सेवानिवृत लेखपाल राम चन्द्र निषाद के विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस दिन कोई सेवा में आता है उसी दिन तय हो जाता है वह सेवा निवृत्त कब होगा ।सेवाकाल में बेहतर कार्य ही विभागीय कर्मचारियों, अधिकारियों व आमजन के बीच प्रगाढ़ संबंध स्थापित करने के साथ अपनी पहचान कायम करता है।श्री वर्मा ने यह भी कहा कि सेवानिवृत होने वाले का सही सम्मान तब है जब सेवा निर्वृत होने वाले को पेंशन,अवकाश नकदी करण व ग्रेज्युटी सहित समस्त देयों को मिलने में कोई दिक़्क़त न हो ।उन्होंने सेवा निर्वृत लेखपाल के कर्तव्य निष्ठा की प्रशंसा की।इस के अलावा समारोह को नायब तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा प्रशासनिक अधिकारी आफताब अहमद बार एसोसिएशन रूदौली के अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्रा उत्तम कुमार वर्मा अब्दुल हई खान साहेब सरन वर्मा गया शंकर निषाद शकील अहमद रमेश सिंह राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह अनुपम वर्मा बृजेश सिंह बाबूलाल रवि पाठक सुभाष मिश्र शोभाराम यादव रामवृक्ष मौर्य राजितराम रावत राम हिमांचल तिवारी राम धीरज कुशवाहा नकछेद भारती सौरभ सिंह नीलिमा गौड़ आदि ने भी संबोधित किया।सम्मान समारोह में उस वक्त मौजूद सभी भावुक हो गए जब इतना प्यार व् सम्मान देख सेवा निर्वृत लेखपाल व् समारोह के मुख्य अतिथि राम चन्द्र निषाद अपने सम्बोधन करते वक़्त भावुक हो गए और उनकी आँखों से आंसू बहने लगे।सम्मान समारोह का संचालन वरिष्ठ लेखपाल बृजनाथ दूबे ने किया।