ईमानदारी का मार्ग चुन करें जीवन में अच्छा करने की जिद : सहदेव उपाध्याय
अयोध्या। आवासीय देवा इण्टर कालेज मे इण्टर कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक सहदेव उपाध्याय ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन-अर्चन करके किया। बच्चों ने सरस्तवी वन्दना प्रस्तुत कर माँ का आर्शीवाद प्राप्त किया तथा स्वागत गीत गाकर सभी का अभिन्नदन किया। अर्चना द्वारा प्रस्तुत नृत्य, मर्सी ओ गॉड ने माहौल को भावपूर्ण अश्रपूरित कर दिया। कक्षा 08 के अभिनव राव, अमित निषाद तथा अमित सिंह ने दिल चोरी सांडा हो गया ……… पर रंगारंग प्रस्तुति दी। इसी श्रृंख्ला मे सरिता मिश्रा अमित, दीपक, अभिनव, रोशनी आदि ने एक के बाद प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को यादगार बनाने मे कोई कमी नहीं छोड़ी। इण्टर के छात्र-छात्राओ के लिए क्विज तथा मिस्टर व मिस फेयरवेल आदि प्रतियोगिताओ का अयोजन किया। जिसमें सभी ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। क्विज द्वारा सभी ने अपने ज्ञान के प्रदर्शन की स्वस्थय परम्परा दिखी। मिस्टर फेयरवेल व मिस फेयरवेल का ताज क्रमशः अभिषेक चौधरी तथा रूचि ने अपने नाम किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक ने सभी की जीवन पथ पर आगे बढ़ने तथा दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की का आर्शीवाद देते हुए कहा कि आपकी सच्चाई, ईमानदारी व किसी भी कार्य को लगन व मंजिल पाने की जिद ही आपको ले जाती है। अतः सदैव अपने जीवन में अच्छा करने की जिद करिए और उस तक पहुंचने के लिए ईमानदार मार्ग चुनिए। विद्यालय प्रधानाचार्य नमिता मिश्रा ने सभी को परीक्षा मे अच्छे परिणाम पाने की शुभकामना देते हुए परिणाम पाने शुभकामना देते हुए कहा कि सफलता को पाने के लिए सदैव अपने लक्ष्य को याद रखना होगा तथा अनवरत प्रयास करना होगा जब तक कि आप उन सपनो को पूरा न कर लें जिन्हें आपने खुली आंखों से देखें। आप कल के देश निर्माता हैं। अतः देश व समाज हित मे अपनी जिम्मेदारियाँ महसूस करें व पूर्ण योगदान दें। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की प्राची मिश्रा व शालू यादव ने किया। इस अवसर पर उपप्रबन्धक अजय उपाध्याय,मीडिया प्रभारी अमन उपाध्याय, प्रतिभा, समीर पाठक, विजय पाण्डेय, ओंमकार, अनुराग, शिक्षक, आदि उपस्थित रहे।