in ,

किसानों की समस्याओं को लेकर रालोद ने सौंपा ज्ञापन

कहा आवारा पशु किसानों की फसलों को कर रहे बर्बाद

अयोध्या। किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोक दल का एक प्रतिनिधि मण्डल रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ज्योति सिंह को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने बताया कि आवारा पशुओं के द्वारा किसानों की फसल तहस-नहस किया जा रहा है। और सड़क दुर्घटनायें बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश होने के बाद भी कोई आवारा पशुओं को पकड़ने की व्यवस्था नहीं दिखाई पड़ रही है। ग्रामीणों द्वारा जिन आवारा पशुओं को पकड़कर बाबा चारागाह में छोड़ने का काम किया जा रहा है उनको भी उचित चारा व्यवस्था न होने के कारण उनको रात में छोड दिया जा रहा है। आवारा पशुओं को पकड़वाने के लिए उचित व्यवस्था कराने, चीनी मिलों द्वारा किसानों की गन्ना क्रय करने के महीनों बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है और कम दिनों का भुगतान कर अधिक दिनां का भुगतान करने का दावा चीनी मिलों द्वारा किया जा रहा है। नियमित भुगतान कराया जाय, सामान्य व आस्वीकृत प्रजाति का पेड़ी गन्ना का सप्लाई टिकट रोक कर शीघ्र प्रजाति के पौधा गन्ना का सप्लाई टिकट जारी कराया जाये, एच0डी0एफ0सी0 बैंक फैजाबाद में चीनी मिल मसौधा द्वारा भेजे गये गन्ना मूल्य भुगतान को रोक कर दूसरी एडवाईज आने के बाद प्रथम एडवाईज का विलम्ब से भुगतान कर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है, भुगतान नियमित कराया जाये, यूरिया खाद निजी उर्वरक विक्रेताओं द्वारा 45 किलो की बोरी विभिन्न दामों पर बेची जा रही है, सरकारी दाम पर बेचवाकर हो रही काला बाजारी को रोका जाये।
इस अवसर पर ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से रालोद जिलाध्यक्ष के अलावा यूवा रालोद जिलाध्यक्ष रामशंकर वर्मा, छात्र रालोद मध्य उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बब्लू यादव, जिला महासचिव अवधेश रावत, जिला सचिव करिया राम वर्मा, अवनीश यादव मौजूद रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

देवा इण्टर के छात्रों की भावपूर्ण विदाई

सुभाष जयंती पर निकला नेताजी सम्मान मार्च