अयोध्या। होली के दिन नगर कोतवाली क्षेत्र के कंधारी बाजार में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल विजय गौड़ का परिवार दहशत में है। एसएसपी से फरियाद के बाद सुरक्षा को लेकर उनके घर पर दो पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
प्रकरण में मोहल्ले के भाजपा पार्षद पर रिवाल्वर लेकर दौड़ाने और मारपीट कर घायल करने का आरोप लगा था। पार्षद ने भी मारपीट व धमकी आदि की धारा में केस दर्ज कराया था। जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कंधारी बाजार मोहल्ला निवासी घायल विजय गौड़ ने एसएसपी से जान माल की सुरक्षा की गुहार की। कहा कि पार्षद दबंग हैं और कभी भी उनके परिवार पर हमला हो सकता है।
पीड़ित ने शिकायत मुख्यमंत्री समेत अन्य आला अधिकारियों को भेजी है। शिकायत के मद्देनजर एसएसपी मुनिराज जी ने परिवार की सुरक्षा के लिए पीड़ित के घर के बाहर दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि प्रकरण में दर्ज दोनों मामलों की पुलिस विवेचना कर रही है। एहतियातन परिवार की सुरक्षा तथा शांति व्यवस्था के लिए एसएसपी के निर्देश पर दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।