– साइबर क्राइम थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई उपकरण व फर्जी दस्तावेज बरामद
अयोध्या। जनपद की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने उ.प्र सरकार की बेबसाइट को हैक कर फर्जी तरीके से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले गिरोह के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दर्जनों उपकरण सहित कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। विकास खंड सोहावल के ग्राम विकास अधिकारी वैभव पाण्डेय की ओर से इस सम्बंध में साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
साइबर क्राइम के अपर पुलिस महानिदेशक रामकुमार व अयोध्या परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव गुप्त ने पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम त्रिवेणी सिंह व एसएसपी शैलेश पाण्डेय को प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। साइबर क्राइम के पुलिस अधीक्षक सिंह व एसएसपी पाण्डेय के निर्देशन में साइबर क्राइम के अपर पुलिस अधीक्षक सच्चिदानन्द राय व सहायक पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना व पटरंगा थाना पुलिस ने पड़ताल शुरू की।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पाण्डेय ने बताया कि सूचना व साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई। जांच पड़ताल के बाद पटरंगा थाना क्षेत्र से मध्यप्रदेश निवासी हरिओम व आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, एक कीबोर्ड, दो माउस, तीन मोबाइल, पांच सिमकार्ड, तीन हार्ड डिस्क, 13 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, सात फर्जी आधार कार्ड, दो बायोमेट्रिक थम्ब स्कैनर, एक डिजिटल काउंटर, मैमोरी कार्ड, वाईफाई डिवाइस व कार्ड रीडर बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नागरिकता लेने सहित अन्य लाभ के दृष्टिगत भी जांच कराई गई है। जांच के दौरान प्रकाश में आने वाले आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।