प्रथम स्वतंत्रता संग्राम दिवस पर काकोरी के शहीदों को किया नमन
अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम दिवस पर काकोरी शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय के साथ राजकीय उद्यान पहुंच कर सदस्यों ने रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां व रोशन लाहिड़ी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
स्वतंत्रता की अखण्ता के नारे लगाए। सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में जनपद का महत्वपूर्ण योगदान है। जनपद के मौलाना अहमद उल्ला शाह ने न केवल फैजाबाद को आजाद कराया वरन लखनऊ से शाहजहांपुर तक अपनी बहादुरी का डंका बजाया। लखनऊ के चिनहट में उन्होंने संघर्ष करके सैकड़ों अंग्रेजों को मौत के घाट उतारा। फैजाबाद का योगदान भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में स्वर्णाक्षरों में दर्ज किया गया है।
इस मौके पर सलाम जाफरी, अब्दुल रहमान भोलू, विश्व प्रताप सिंह अंशू, विकास सोनकर, अंकित पाण्डेय, विरेन्द्र विक्रम सिंह, निमिष अग्निहोत्री, विवेक सिंह आदि मौजूद रहे।