-अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाया जायेगा अभियान
अयोध्या। प्रस्तावित फैजाबाद जगदीशपुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शुरुआती दौर की बाधा को दूर करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर पूरे मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया है साथ ही हर हाल में 15 जनवरी तक चौड़ीकरण क्षेत्र के सभी पेड़ कटाने व हटाने की हिदायत दी है। केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से फैजाबाद रायबरेली राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया है। राजमार्ग के रूप में यह सड़क टू लेन की थी। हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने के बाद इसको फोरलेन बनाए जाने का प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव को लेकर टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और प्रभावितों को मुआवजे का वितरण किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन फैजाबाद जगदीशपुर मार्ग के चौड़ीकरण क्षेत्र में पड़ने वाले पेड़ों को साफ कराने की कवायद में जुटा हुआ है। इसी को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा में संबंधित विभाग प्रमुखों तथा अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि फैजाबाद जगदीशपुर राजमार्ग का चौड़ीकरण शासन की प्राथमिकता में है। ऐसे में सभी विभागों को कार्य संस्था के साथ आपस में समन्वय बनाकर कार्य करना है जिससे योजना में कोई बाधा न रहे और विलंब न हो। उन्होंने कहा कि चौड़ीकरण क्षेत्र में पड़ने वाले पेड़ों को हर हाल में 15 जनवरी तक कथा अथवा हटा लिया जाए। इस क्षेत्र में स्थित अवैध अतिक्रमण वाले स्ट्रक्चर 1 सप्ताह के भीतर हटाए जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि दायरे में आ रहे वैध निर्माण उनके मूल्य के भुगतान के बाद हटाए जाएंगे। उन्होंने विशेष भूमि अध्यापक अधिकारी से चौड़ीकरण के लिए अर्जित भूमि के प्रतिकर वितरण की प्रगति की जानकारी ली और विशेष भूमि अधिकारी व एसडीएम मिल्कीपुर को भू स्वामियों के अंश निर्धारण कार्य व उसके अनुसार प्रतिकर भुगतान के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था/ विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी जेपी सिंह, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर दिग्विजय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना प्रबंधक आर वी सिंह, डीएलएम देवेंद्र सिंह समेत बिजली व अन्य संबंधित विभागों तथा कार्यदाई संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।