फैजाबाद। जेष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर जनपद में विभिन्न
स्ािानों पर भण्डारे का आयोजन किया गया। सिविल लाइंस पुलिस चैकी के पास
आशीष एसोसिएट के सौजन्य से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों
संघ की संख्या में हनुमान जी के भक्तों ने पहुंचकर हनुमान जी का प्रसाद
ग्रहण किया इस भंडारे का आयोजन करने का एकमात्र मकसद हनुमान भक्तों की
सेवा किया जाना है इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से आयोजक के रुप में
वरिष्ठ समाजसेवी आशीष सिंह के सौजन्य से संपन्न हुआ भंडारे के सफल आयोजन
में सहयोगी गढ़ में बबलू जायसवाल अभय सिंह मनोज रावत रामचंद्र अतुल रावत
आज मित्रगण का विशेष सहयोग रहा शाम 5रू00 बजे शुरू हुआ भंडारा देर रात तक
अनवरत चलता रहा।
रिकाबगंज चैराहे पर प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पूर्व राज्यमंत्री
तेज नारायण पाण्डेय पवन ने विशाल भण्डारे का आयोजन किया इस मौके पर मुख्य
अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव
अवधेश प्रसाद मौजूद थे। विशाल भण्डारा का शुभारन्भ अयोध्या के महन्त राम
दिनेशाचार्य महाराज व बाल योगी रामदास ने हनुमान जी के चित्र पर
माल्यार्पण किया। इस मौके पर हनुमान जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व
भण्डारे का भोग लगाया गया। विशाल भण्डारे के आयोजक पूर्व राज्य मंत्री
श्री पाण्डेय ने मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, महन्त
दिनेशाचार्य महाराज और बाल योगी रामदास का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस
मौके पर पूर्व राज्य मंत्री श्री पाण्डेय ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब
वाले शहर के चारो ओर हनुमान जी के जयकारों की गूंज से शहर हनुमानमय हो
गया है। चारो तरफ विश्वास और आस्था दिखाई पड़ रही है। समाजवादी पार्टी के
प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि इस मौके पर श्रद्धालुओं को विशाल
भण्डारे का प्रसाद वितरित किया गया जो देर रात तक चलता रहा। प्रवक्ता ने
बताया कि इस मौेके पर सपा नेता छेदी सिंह, मो0 हलीम पप्पू, बाबू राम गौड़,
राम अचल यादव, राजबहादुर यादव, सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, महानगर
अध्यक्ष मो0 कमर राईन, कमलेन्द्र पाण्डेय, जाकिर हुसैन पासा, वसी हैदर
गुड्डू, मो0 सुहेल, शादबान खान, गौरव पाण्डेय, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव,
रंजीत शर्मा, मनोज जायसवाल, महेन्द्र यादव, अजय रावत, प्रभुनाथ जायसवाल,
रमापति यादव, शिव कुमार यादव, अंजनी गर्ग, पार्षद राम भवन यादव, कमलेश
सोलंकी, अर्जुन यादव सोमू, औरंगजेब खान, मो0 फरीद कुरैशी, उमेश यादव, मो0
इरसाद और गजराज तिवारी, हरीश सावलानी, प्रतीक पाण्डेय, अनुराग सिंह, अमित
यादव, अजय विश्वकर्मा, मोइनुद्दीन, जगदीश यादव, लाल बहादुर शुक्ला,
त्रिभुवन प्रजापति, कमल मौर्या, अमित गुप्ता, नीरज तिवारी, संटी तिवारी
आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।
2