फैज़ाबाद लोकसभा चुनाव 2024 : अब तक एक नामांकन, 28 लोगों ने खरीदे 37 सेट चुनाव पर्चे

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अभी तक सिर्फ भाजपा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह ने दाखिल किया है पर्चा

अयोध्या। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पंचम चरण की अधिसूचना 26 अप्रैल को जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों द्वारा नामांकन की कार्रवाई भी प्रशासन द्वारा की जा रही है। सोमवार 29 अप्रैल 2024 को 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। सिर्फ प्रथम दिन 26 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह ने सादगी से एक सेट में नामांकन किया था।

सूचना के मुताबिक 1 मई को दूसरे सेट का नामांकन धूमधाम से करेंगे। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि आज 06 लोगो द्वारा 08 सेट नामांकन फार्म प्रत्याशियों/ प्रतिनिधियों द्वारा लिए गए हैं। इस प्रकार अभी तक कुल 28 लोगो द्वारा 37 सेट नामांकन पत्र लिए गए है।

उन्होंने बताया कि 54 लोकसभा फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन कक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन सम्बंधी कार्रवाई की गयी। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्वाति शर्मा, एआरओ/उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडेय सहित नामांकन एवं अन्य चुनावी प्रक्रिया में लगे अधिकारीगण मौजूद रहे।

पी आकाश बनाए गए फैज़ाबाद के सामान्य प्रेक्षक

-जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, स्वतन्त्र, शान्तिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक पी आकाश (आईएएस) को बनाया गया है।उन्होंने बताया कि सामान्य प्रेक्षक के लिए वीरेंद्र कुमार मिश्रा उपायुक्त राज्य कर खण्ड-2 अयोध्या (मोबाइल नं. 7235002856) को लाईजनिंग ऑफिसर व मनोज कुमार आशुलिपिक, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या (मो.न.-9415681352) को आशुलिपिक तथा राजीव कुमार डाटा इंट्री ऑपरेटर, डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (मो. न. 7398600377)की कंप्यूटर सहायक रूप में ड्यूटी लगाई गई है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya