आग लगने से ५७घर खाक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

♦बासिन्दों के तन का कपड़ा ही बचा

फैजाबाद/ आधी रात में अचानक यमथरा घाट की मल्लाह बस्ती में आग लगने से कसेहरी से बनाये गये सत्तावन घर जलकर खाक हो गया. दमकल ने किसी तरह आग बुझाया पर तबतक सबकुछ जलकर राख हो चुका था. घर में रखा अनाज ,कपड़ा,गैस सिलेन्डर,नकदी,टीवी,बाइक,खाट,बिस्तरआदि कुछ भी नहीं बचा.आग सुनीता निषाद के घर से लगी व देखते देखते पूरी बस्ती धू-धू कर जलने लगी.आग इतनी विकराल थी कि उसे बुझाने में सेना की भी मदद लेनी पड़ी.सबसे अधिक नुकसान राजकरन निषाद का हुआ लाखों के सामान के साथ ६०हजार रूपया भी जल गया.निषाद समुदाय के गंगा परसाद,मुन्ना,कलावती,कल्लू,गोविन्द,सुरेश,परकाश सहित५७ लोंगो के घर जले हैं.नगर मजिस्टर्ेट ने अमला के साथ मौके पर जाकर पीड़ितों की सूची व नुकसान का आंकलन किया
.समाजसेवी अरविन्द निषाद, बाबू,सुधीर,संतोष,संजय ,भारत आदि ने पीड़ितों में तहरी वितरित किया.नियांवा के एस.के.सिंह,परताप सिंह,शैलेन्दर,शुक्ला,अविनाश चौधरी,सोनू गुप्ता,छोटू आदि ने साड़ी व पुराने कपड़े वितरि किये.

इसे भी पढ़े  किसानों की फसलों को कीट-पतंगों से बचाएंगी ड्रोन दीदी
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya