फैजाबाद। बार एसोसिएशन के वार्षिक कार्य कारिणी चुनाव में 12 पदों के लिए 41 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है मंगलवार को चुनावी प्रक्रिया की नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए जनार्दन दुबे महामंत्री पद के लिए लालजी गुप्ता उपाध्यक्ष पद के लिए जयकरण पांडे संयुक्त मंत्री द्वितीय पद के लिए संतोष मिश्रा कार्यकारिणी द्वितीय के लिए अखंड प्रताप यादव ने नामांकन किया बार के अध्यक्ष पारस नाथ पांडे ने बताया कि अध्यक्ष पद पर 7 प्रत्याशी क्रमशा राम शंकर यादव राम सुबह वन राममिलन शुक्ला हिमांशु जनार्दन दुबे एके सिंह एके पांडे उपाध्यक्ष पद के लिए अजय दुबे जयकरण पांडे विजय वर्मा अशोक पांडे महामंत्री पद के लिए राजीव पांडे परविंदर मिश्रा ज्ञान त्रिपाठी लाल जी गुप्ता अबे श्रीवास्तव केशवराम मौर्य कोषाध्यक्ष पद के लिए सुधाकर मिश्रा महेंद्र दुबे मुकुल बिसारिया सहयोग मंत्री प्रथम के लिए मुन्नी देवी राजेंद्र पांडे शैलेंद्र जायसवाल सभी मंत्री द्वितीय के लिए प्रदीप चैबे मुन्ना सिंह संतोष मिश्रा कार्य करने के लिए हरी प्रसाद मौर्या पवन कुमार पांडे कार्यकारी द्वितीय के लिए भागवत पांडे अखंड प्रताप यादव गौरव सिंह तथा कार्यकारिणी तृतीय के लिए अमन श्रीवास्तव लवकुश मिश्रा उपेन मिश्रा बृजेश कुमार सिंह राम प्रकाश पांडे शामिल है आगामी 26 जुलाई को बार एसोसिएशन के चुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी इसके बाद 31 जुलाई को विजय प्रत्याशियों के नाम की घोषणा सामान सदन की बैठक में की जायेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.