शाखा प्रबंधक के कारनामे से बैंक ग्राहकों में रोष

by Next Khabar Team
A+A-
Reset
  • डीसीबी मिल्कीपुर के शाखा प्रबंधक को हटाने की खाताधारकों ने की मांग

  • शिकायतकर्ता खाताधारक को विड्राल पर नहीं किया भुगतान

मिल्कीपुर। जिला सहकारी बैंक शाखा मिल्कीपुर के शाखा प्रबंधक द्वारा खाताधारक को विड्राल पर भुगतान करने से शाखा प्रबंधक ने यह कहते हुए मना कर दिया कि आप मेरी शिकायत करके बेज्जती कराते हैं। आपके नाम से चेक बुक जारी है बिना चेक बुक के भुगतान नहीं दूंगा। शाखा प्रबंधक की बातें सुन बैंक शाखा में मौजूद ग्राहकों ने जमकर हंगामा काटा और शाखा प्रबंधक की करतूतों की शिकायत विभागीय उच्चाधिकारियों सहित जिला सहकारी बैंक फैजाबाद अंबेडकरनगर के चेयरमैन से करते हुए शाखा प्रबंधक को तत्काल हटाए जाने की मांग की। जिला सहकारी बैंक शाखा मिल्कीपुर पर शाखा प्रबंधक रामकिशोर की तैनाती है। शाखा प्रबंधक द्वारा बैंक भवन में बैठकर खुलेआम शराब पीने एवं पंडित दीनदयाल योजना के तहत एक ही गांव के एक दर्जन लोगों का लोन किए जाने की शिकायत गन्ना डायरेक्टर चंद्रेश सिंह द्वारा सहकारिता विभाग के उच्च अधिकारियों से की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि शाखा प्रबंधक रामकिशोर द्वारा बैंक क्षेत्र के परसवां गांव की दो विवाहित युवतियों संध्या एवं एक अन्य का लोन उनका गांव बैंक क्षेत्र की सीमा में न मौजूद होने के बावजूद भी कर दिया गया है। मंगलवार को शिकायतकर्ता चंद्रेश सिंह अपने खाते से 20 हजार रुपए आहरित किए जाने के लिए शाखा प्रबंधक के समक्ष विड्रोल पेश किया। विड्रॉल देखते ही शाखा प्रबंधक ने पेमेंट देने से मना करते हुए कहा कि आपके नाम से चेक बुक जारी है जब तक चेक बुक नहीं लाओगे पेमेंट नहीं देंगे। उन्होंने खाताधारक से कहा कि आपने मेरी शिकायत करके बहुत बेज्जती की है। शाखा प्रबंधक की करतूत देख बैंक में मौजूद ग्राहक शाखा प्रबंधक पर भी थोड़ा और उन्होंने जमकर हंगामा काटा। शाखा प्रबंधक द्वारा बैंक ग्राहकों से बदले की भावना से ग्रसित होकर काम किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्राहकों ने समूचे घटनाक्रम की जानकारी जिला सहकारी बैंक के सेक्रेटरी दिवाकर सिंह,चेयरमैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू सहित बैंक डायरेक्टर तेज बहादुर सिंह एवं राम निहोर यादव से की। उन्होंने मन बढ़ तथा बेलगाम शाखा प्रबंधक को तत्काल हटाए जाने की मांग की। डीसीबी सेक्रेट्री दिवाकर सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि शाखा प्रबंधक के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही है जिसकी जांच करवा कर उन्हें स्थानांतरित करते हुए विरुद्ध निलंबन तक की कार्रवाई की जाएगी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya