बीकापुर विधायक ने किया जनसेवा केन्द्र का उद्घाटन
अयोध्या। आरटीओं आफिस पास स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में जनसेवा केन्द्र का उद्घाटन भाजपा विधायक शोभा सिंह चौहान ने फीता काटकर वैदिक मंत्रोचार के बीच किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आधुनिक युग में डिजिटल व्यवस्थाओं के अस्तित्व में आने से जनता की सुविधा बढ़ी है। जनसेवा केन्दों के अस्तित्व में आने से उन कार्यो को लेकर सुगमता हो गयी है जिसको लेकर लोग कार्यालयों का चक्कर लगाया करते थे।
उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार युवाओं में विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास के साथ रोजगार की व्यवस्था भी कर रही है। जिसके तहत लोन से लेकर कई सुविधाएं प्रदान की गयी है। जनसेवा केन्द्रों के अस्तित्व में आने के बाद लोगो को सुविधाएं मिलने के अलावा बड़ी संख्या में रोजगार सृजन हुआ है। संस्था के प्रोपराइटर कर्मवीर सिंह ने मुख्य अतिथियों का स्वागत बुकें भेंट करके किया। इस अवसर पर सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, डा अमित सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, श्याम सिंह महंत, रणधीर सिंह डब्लू, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, लल्लू यादव मौजूद रहे।