-चश्मा वितरण के साथ चार दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का पूर्व सांसद ने किया समापन
सोहावल। सामाजिक सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में क्षेत्र के रसूलपुर सकरावल में चार दिवसीय नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें आये नेत्र रोगियों की चिकित्सा कर चश्मा वितरण करते हुए रोगियों को नई रोशनी प्रदान की गई ।दिनांक18 नवंबर को शुरू हुए इस नेत्र चिकित्सा शिविर में 1000 से अधिक मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया जिसमें कुछ को परीक्षण के बाद दवा इलाज करने के बाद छोड़ दिया गया लेकिन गंभीर रूप से बीमार नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण कर उनको चश्मा वितरित किया गया।
समापन के दिन सोमवार को पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने रोगियों को अपने हाथों चश्मा वितरित कर मरीजों को मिली नई रोशनी के लिए शुभकामनायें दी ।इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व सांसद श्री खत्री ने कहाकि आंख शरीर का वह अहम अंग है स जिसकी रोशनी के बगैर सारी दुनिया बिरान नजर आती है तथा आंखों की रोशनी जीवन की सार्थकता के लिए बहुत जरूरी चीज है ।
मरीजों को यह सुबिधा उपलब्ध कराने वाली संस्थाएं और चिकित्सक बधाई के पात्र हैं ।इस अवसर पर मौजूद लोगों में डॉक्टर एस एन यादव उग्रसेन मिश्रा कार्यक्रम के आयोजक साबिर खान ,उपाध्यक्ष रिजवान खान, कोषाध्यक्ष मिसबाहउल खान ,सचिव रामसेवक शर्मा, सदस्य शहंशाह आलम, राम तेज, अयान खान, मोहम्मद मुकीम एडवोकेट कांग्रेस नेता लाल मोहम्मद,सपा नेता राशिद जमील, सुधीर मिश्रा एडवोकेट, अनिल एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।