-स्कूल के प्रधानाचार्य ने एनएचएआई को लिखा पत्र, नगर पंचायत कुमारगंज की ग्राम सभा शिवनाथपुर का मामला
अयोध्या। नगर पंचायत कुमारगंज की ग्राम सभा शिवनाथपुर के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री को पत्र को भेजकर फ्लाईओवर की दीवार का विरोध जताया है। साथ ही ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री से समस्या के समाधान की मांग भी की है। चूंकि फ्लाईओवर की दीवार का निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को बड़ी मुसीबतें झेलनी पड़ेंगी। ग्रामीणों ने बताया कि एनएच 330ए फोरलेन के अंतर्गत नगर पंचायत कुमारगंज बाजार व ग्रामसभा शिवनाथपुर में फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है।
ग्राम सभा शिवनाथपुर में फ्लाईओवर खुला न रखकर दीवार बनाने का कार्य प्रस्तावित है। ग्रामीणों ने बताया कि जब आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी उस समय ग्राम वासियों की जमीन अधिग्रहण करके विश्वविद्यालय को दे दिया था। शेष बची हुई कृषि योग्य जमीन रोड के पश्चिम दिशा में है जबकि हम लोगों का अधिकांश मकान रोड के पूरब दिशा में स्थित है।
फ्लाईओवर की दीवार बन जाने से हम लोगों को अपने कृषि कार्य को करने हेतु खेतों में आने जाने में बहुत बड़ी समस्या होगी। रोड के पश्चिम दिशा में प्राइमरी पाठशाला शिवनाथपुर संचालित है। पश्चिम दिशा में बड़ी कॉलोनी व राम नेवाज इंटर कॉलेज है, लेकिन दीवार बन जाने से स्कूली बच्चों व लोगों को आने जाने में कठिनाई होगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि फ्लाईओवर को प्राइमरी पाठशाला के आगे तक लगभग (300 मीटर) तक खुला रखा जाय। इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय शिवनाथपुर के प्रधानाचार्य ने भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हनुमंत नगर, त्रिपुला रायबरेली इकाई के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है।
उन्होंने मांग पत्र में लिखा है कि फ्लाईओवर को ग्राम सभा शिवनाथपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र तक बढ़ाए जाने का अनुरोध पूर्व में किया गया था। ग्राम वासियों द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी, जिसके बाद स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र के सामने प्रवेश एवं निकास को बनाने हेतु निर्देशित किया गया है, लेकिन रास्ता न देकर दीवार बनाने का कार्य जारी है। सभी गांव वासियों ने प्राइमरी पाठशाला शिवनाथपुर पर एकत्रित होकर विरोध जताया, जिसमें बम बहादुर पांडे, त्रिलोकी नाथ, पूर्व ग्राम प्रधान राम उजियार पांडे, रमाकांत बाजपेई, तेज बहादुर, रमेश, राजेश, वीरेंद्र आदि मौजूद थे।