सपा नेताओं ने गरीबों को वितरित किया कम्बल
अयोध्या। समाजवादी सरकार में सात लाख छियासी हजार किसानों का कर्ज माफ हुआ और पचपन लाख किसान परिवारों को खेती की सिंचाई के लिये सात सौ करोड़ रूपये के सिंचाई शुल्क में छूट दी गयी। यह बातें रूदौली विधान सभा के रौजागॉंव चीनी मिल के गेट पर बड़े पैमाने पर आयोजित कम्बल वितरण समारोह में समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय जनसम्पर्क अभियान के प्रभारी व समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामललित चौधरी ने कहीं। समारोह के आयोजक प्रधान संघ के प्रदेश सचिव मोहम्मद आरिफ थे। समारोह का संचालन समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष सरफराज नसरूल्ला ने किया। अभियान के प्रभारी ने कहा कि जब से प्रदेश में योगी सरकार बनी है किसानों का उत्पीड़न हो रहा है और व्यापारियों का शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गरीब मजदूरों को एक लाख मुफ्त साइकिलें दी गयी और पचपन लाख निर्धन महिलाओं को पॉंच सौ रूपये प्रतिमाह समाजवादी पेंशन का भुगतान किया गया जिसे योगी सरकार ने बन्द कर दिया जिससे प्रदेश के गरीबों में सरकार के प्रति भारी गुस्सा है। समारोह के विशिष्ट अतिथि रूदौली के पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मियॉं ने कम्बल वितरण समारोह के आयोजक मोहम्मद आरिफ की तारीफ करते हुए कहा कि आजादी के बाद हम हिन्दू और मुसलमान बन गये। भाजपा व आरएसएस ने नफरत की राजनीति कर आपस में लगाकर रिश्तों में एक बड़ी खॉंई पैदा कर दी। उन्होंने कहा कि भाजपा व आरएसएस संविधान व इतिहास बदलना चाहती है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि अखिलेश सरकार में प्रदेश के जिला मुख्यालयों को फोरलेन सड़कों से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि समारोह को रूदौली के चेयरमैन जब्बार अली, सपा जिला उपाध्यक्ष निशात अली खान, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि विमल सिंह राजू, सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पूर्व प्रतिनिधि रामनरेश गुप्ता, जिला सचिव मनोज जायसवाल, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, मोहम्मद अतीक खान, डा0 अरूण कुमार गुप्ता, शाह हयात मसूद गजाली, छोटेलाल यादव, शकील अहमद, मोहम्मद मोहसिन, अमानत उल्ला आदि ने सम्बोधित किया। इस मौके पर समारोह के आयोजक मोहम्मद आरिफ ने मंचासीन सभी नेताओं का माला पहनाकर स्वागत किया। प्रवक्ता ने बताया कि समारोह में गरीबों को ढाई हजार से ऊपर कम्बल वितरित किये गये जिसमें बड़ी संख्या में महिलायें मौजूद थीं। इस मौके पर समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय जनसम्पर्क अभियान के फोल्डर भी वितरित किये गये।