चोरी किये गये जेवरात, नकदी, औजार व बाइक बरामद
अयोध्या। चौक सर्राफा में नकब लगाकर की गयी चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये नकबजनों के पास से 15150 रूपये, चोरी में प्रयुक्त पल्सर बाइक, 31 जोड़ी पायल लगभग 988 ग्राम, तीन सोने की अंगूठी, एक चांदी की सिल्ली वजन लगभग 1.357 किग्रा, दो आला नकब, दो पेंचकस, एक प्लास, एक संसी व एक लोहे की आरी बरामद हुई है।
मुखबिर खास की सूचना पर चौक सर्राफा में हुई लाखों की चोरी के लिए गठित पुलिस दल ने देवकाली बाईपास के पास से दो नकबजन 28 वर्षीय समीर उर्फ दानिश उर्फ राशिद उर्फ राजू पुत्र अलीम उर्फ हलीम निवासी काशीराम कालोनी व 20 वर्षीय अलताफ पुत्र नूर आलम निवासी मोहल्ला बछड़ा सुल्तानपुर को धर दबोचा। पुलिस द्वारा जब कड़ी पूंछतांछ की गयी तो नकबजनों ने बताया कि हम लोग दिन में मोेहल्लों में घूमकर रेकी करते हैं कि कौन से मकान व दूकान में ताला बंद होता है और उसमें कोई नहीं रहता है। मकान को टारगेट कर साथियों की मदद से चोरी को अंजाम दिया जाता है। एक साथी बाहर रहकर आसपास की निगरानी करता है और कुछ गड़बड होने पर सचेत करता है जिससे सभी लोग सर्तक हो जाते हैं। चोरों ने पुलिस को यह भी बताया कि चुराये गये जेवरात और सामानों को बेंच दिया जाता है और जो पैंसे मिलते हैं उसे बराबद बांट लेते हैं। नकबजनों ने बताया कि 3/4 मार्च की रात्रि में चैक सर्राफा दूकान सुन्दरलाल राम रघुबीर लाल सर्राफ सहित दो अन्य दूकानों में चोरी किया था। इसके अलावां मोहल्ला अंजनीपुरम कालोनी, कृष्णानगर कालोनी, त्रिभुवन नगर कालोनी जनौरा में भी इसी गिरोह ने चोरी की थी। नकबजनों को तीसरा साथी सुफियान पुत्र अजीजुद्दीन निवासी नेवातीपुरा थाना कोतवाली नगर फरार है। गिरोह का यही सदस्य रेकी का कार्य करता था। कोतवाली नगर में चोरों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। नकबजनों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में उप निरीक्षक संजीव प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक बिजयंत्र मिश्रा, उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक दिवाकर व आरक्षीगण जितेन्द्र बहादुर सरोज, धमेन्द्र कुमार व हेमंत सिंह शामिल