“शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएगें” अभियान
अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा चलाए जा रहे “शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएगें“ अभियान के तहत गाँव कृष्णा पुर में सम्पन्न सभा को संबोधित करते हुए संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि शहीदों के खिलाफ गवाहों और मुखबिरों के खानदनों की सूची प्रकाशित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे यह साबित होगा कि देश के गद्दार किस राजनीतिक दलों में मजे ले रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता नमन पाण्डेय द्वारा आयोजित सभा में उन्होंने आरोप लगाया कि आजाद भारत में शहीदों के परिवार कष्ट छेल कर जिन्दगी काटने को मजबूर है और मुखबिर, गद्दार ऐश कर रहे हैं। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा राज्य कौसिल के सदस्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि देश और समाज को शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुचाने का संकल्प लेकर फैसला करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश राजनीतिक आजादी प्राप्त करने के वावजूद आर्थिक गुलामी से त्रस्त है। जिसका मुकाबला करने के लिए शिक्षित, स्वस्थ और संगठित होना पडे़गा। अभियान के ग्यारहवें दिन सम्पन्न सभा को संस्थान के देवेश ध्यानी, अंकित पाण्डेय, खुशी राम, त्रिवेणी यादव, शनी शर्मा, राजकुमार, माता प्रसाद तिवारी, राजबहादुर पाण्डेय, रिंकू पाण्डेय, रवी पाण्डेय, राम नयन पाण्डेय, ताड़क नाथ पाण्डेय, अनिरुद्ध पाण्डेय, अरुण पाण्डेय आदि लोगों ने संबोधित किया।