in ,

निर्वाचन में गड़बड़ी करने वालो के विरूद्ध करें एनएसए की कार्यवाही: एल. वेंकटेश्वर लू

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की निर्वाचन कार्यो की समीक्षा

अयोध्या। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर ने आज सर्किट हाउस में आयुक्त अयोध्या मण्डल मनोज मिश्र, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या रेंज संजीव गुप्ता, जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा, एसएसपी जोगेन्द्र कुमार तथा अयोध्या मण्डल के अन्य लोकसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ विभिन्न निर्वाचन कार्यो की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियांे को 6 मई व 12 मई को होने वाले मतदान को सुचारू, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि शान्तिपूर्ण मतदान कराने में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं कि जायेगी।
सीईओ श्री लू ने कड़े निर्देश देते हुये कहा कि निर्वाचन में कोई भी व्यक्ति या प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता या अन्य किसी प्रकार की गड़बड़ी करता है तो उसके विरूद्ध एन.एस.ए. तथा आई.पी.सी. की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गर्मी के मौसम को देखते हुये पानी, बिजली, छाया, स्वच्छ शौचालय व रैम्प, व्हील चेयर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इसके पूर्व मण्डलायुक्त मनोज मिश्र ने पूरे मण्डल के तहत आने वाले लोकसभा क्षेत्रों मे शान्तिपूर्ण व सुचारू रूप से मतदान कराने के सम्बन्ध में तथा पुलिस महानिरीक्षक संजीव गुप्ता ने पुलिस व्यवस्था के बारे में अवगत कराया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री लू ने अभी से डायल 100 की गाड़ियो तथा पुलिस थानों व चैकियों को सक्रिय रखने को कहा तथा मतदान के दिन सीएचसी व पीएचसी में डाक्टरों व स्टाफ को उपस्थित रहने को कहा। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने लोकसभा सीट फैजाबाद में निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में जानकारी दी।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सीएचसी रुदौली पर मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस

लोकतंत्र में अच्छे प्रत्याशी का करना चाहिए चयन