खंडासा थाना क्षेत्र के अंजरौली बाजार के करीब परसवां गांव मोड के पास की गिरफ्तारी
मिल्कीपुर। आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल – 2 की टीम ने खंडासा थाना क्षेत्र के अंजरौली बाजार के करीब स्थित परसवां गांव के मोड़ के पास एक संदिग्ध युवक को 10 सीसी देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक को आबकारी टीम खंडासा थाने ले गई। जहां प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने आबकारी निरीक्षक अमृता श्रीवास्तव की तहरीर पर गिरफ्तार किए गए युवक के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल दो की टीम आबकारी निरीक्षक श्रीमती अनीता श्रीवास्तव के नेतृत्व में खंडासा थाना क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी बीच मुखबिर के जरिए आबकारी टीम को सूचना मिली कि परसवां मोड़ के पास आकाश टेंट हाउस से 500 मीटर पहले एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा है जिसके पास झूले में देसी शराब की शीशियां मौजूद है। सूचना मिलते ही आबकारी निरीक्षक श्रीमती अमृता श्रीवास्तव टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और संदिग्ध युवक को धर दबोचा। आबकारी टीम के आबकारी निरीक्षक हृदय नारायण पांडे ने हमराही सिपाहियों की टीम के साथ पकड़े गए युवक की सघन तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 10 प्लास्टिक की देसी देसी शराब से भरी हुई बरामद हुई।
पकड़े गए युवक को आबकारी टीम खंडासा थाने ले गई और आबकारी निरीक्षक श्रीमती अमिता श्रीवास्तव ने गिरफ्तार किए गए युवक राधेश्याम पुत्र विजय कुमार निवासी राम चरण का पुरवा अंजरौली थाना खंडासा के विरुद्ध प्राथमिकी कायम किए जाने हेतु तहरीर दी। जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने आरोपी युवक राधेश्याम के विरुद्ध धारा 60(1) उत्तर प्रदेश उत्पाद- शुल्क/आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक ह्दय नारायण पांडे, आबकारी कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह एवं कांस्टेबल पवन कुमार शामिल रहे।