9 अज्ञात के नाम मुकदमा पंजीकृत
बीकापुर । चुनाव के मद्देनजर को देखते हुए आबकारी विभाग की टीम विगत कई बार लगातार अवैध शराब के खिलाफ ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी का अभियान इन दिनों जोरो से चला रही है, जहां-जहां जहरीली शराब बनते पाया जा रहा है उनकी भाटिया व अड्डे नष्ट करके उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। जिला आबकारी आघिकारी अयोघ्या , उप जिलाघिकारी बीकापुर , सीओ बीकापुर के निर्देश पर गॉव सोनेडाड , थाना तारून , तहसील बीकापुर में चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाया गया जिसमें 200 लीटर शराब भारी मात्रा में लहन के साथ 9 अवैघ भटिटयाँ नष्ट किया गया। शराब वनाने के कई वस्तुओं को बरामद किये गया । छापेमारी के दौरान गांव में अचानक हड़कंप मच गया व शराब पीने वाले इधर उधर भगने लगे । नदी का किनारा होने के कारण अवैघ शराब का कारोबार अक्सर यहां होता रहता है और कारोबारी अपना व्यवसाय जमाए रहते हैं , गत वर्षों में भी इसी जगह छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान 9 अज्ञात के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किये गये । विवेचना में गिरफ्तारी के प्रयास किये जायेगे। जहरीली शराब बनाने वाले के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा । आबकारी विभाग जल्दी अपने प्रयासों के चलते इनकी पहचान कर पकड़ कर जेल भेजने का कार्य करेगी।