-यूथ मिनी राज्य बालिका ओलंपिक खेलों के लिए चयन ट्रायल शीघ्र
अयोध्या। जिला ओलंपिक संघ के सचिव परमेन्द्र सिंह को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के राज्य कार्यकारिणी ने अयोध्या मंडल ओलंपिक संघ का संयोजक नियुक्त कर एक और जिम्मेदारी प्रदान की है। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉक्टर आनंदेश्वर पांडे ने पत्र के माध्यम से प्रेषित की।
महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ ने अपेक्षा की है कि आपके निर्देशन में अयोध्या मंडल में खेल और खिलाड़ियों के हित एवं उनको प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे उन्होंने बताया कि वाराणसी में 16 नवंबर से आयोजित हो रहे राज्य जूनियर मिनी बालिका ओलंपिक गेम्स के लिए अयोध्या मंडल की टीमों को प्रतिभाग करने का दायित्व भी श्री सिंह को सौंपा गया है। मंडलीय टीम चयन के आधार पर राज्य ओलंपिक खेलों की इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। परमेन्द्र जिला ओलंपिक संघ के सचिव होने के साथ ही मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज में व्यायाम शिक्षक के पद पर कार्यरत है।
बतौर प्रशिक्षक व भारतीय हैंडबॉल टीम का कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं अयोध्या मंडल ओलंपिक संघ का संयोजक नियुक्त होने के बाद परमेन्द्र सिंह ने उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास व महासचिव डॉक्टर आनंदेश्वर पांडे जी का आभार जताते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रदान की गई नई जिम्मेदारी का वह पूरी तन्मयता के साथ पालन करते हुए अयोध्या मंडल को खेल के क्षेत्र में अग्रणीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मंडलीय ओलंपिक संघ का संयोजक नियुक्त किए जाने पर जिले के विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारी, प्रधानाचार्य, शिक्षक व खेल विभाग के अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि उनके निर्देशन में अयोध्या मंडल राज्य में खेलों के क्षेत्र में अपना परचम फहराएगा।