अयोध्या। आयोग के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग व्यापार मण्डल की प्रतिनिधियों की ईवीएम/वीवी पैट के प्रशिक्षण का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उप संचालक चकबन्दी/नोडल अधिकारी प्रशिक्षण तरून कुमार मिश्रा ने कार्यशाला में उपस्थित व्यापार मण्डल के उद्यमियों व प्रतिनिधियों को ईवीएम व बैलेट बाक्स से चुनाव की बारिकियां बताई। इस दौरान उन्होनें ईवीएम/वीवी पैट को चालू करने, वोटिंग के दौरान सावधानियों, मतदान के उपरान्त सील करने आदि जानकारियां प्रदान की।
कार्यशाला में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि इस बार पूरे प्रदेश में वीवी पैट का प्रयोग हो रहा है ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है इसे न किसी के द्वारा हैक किया जा सकता है न किसी अन्य डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। उन्होनें कहा कि मतदाता वोट डालने के बाद वीवी पैट के स्क्रीन पर ध्यान दें, स्क्रीन पर वोट डालने के तुरन्त बाद 7 सेकेण्ड तक के लिये मतदाता द्वारा जिस प्रत्याशी को मतदान किया गया है उसका सीरियल नम्बर, नाम व चुनाव चिन्ह दिखाई देगा। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन प्रातः 6 से 7 बजे के बीच मार्क-पोल कर लिया जायेगा। अधिकतर प्रातः 6.30 बजे तक पोलिंग एजेण्टो का इन्तजार किया जायेगा इसके उपरान्त यदि किसी पार्टी का पोलिंग एजेण्ट नहीं आता है तो 6.30 मार्क-पोल चालू कर दिया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लगातार कार्यशालाआें का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीआरओ/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम दास गुप्ता, एडीएम नगर वैभव शर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व गोरे लाल, सिटी मजिस्ट्रेट संतोष कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहित उद्यमियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Tags Ayodhya and Faizabad ईवीएम/वीवी पैट प्रशिक्षण
Check Also
अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन
-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …