-कृषि विवि में आयोजित हुआ वृहद पौधरोपण एवं संगोष्ठी कार्यक्रम
मिल्कीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठी एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में वन पर्यावरण एवं जलवायु राज्यमंत्री के पी मलिक रहे। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं छायादार 21सौ पौधे रोपे गए। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज जाते हुए राज्य मंत्री श्री मलिक का नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज क्षेत्र अपने आवास पर बाजार मालिक विजय कुमार उपाध्याय उर्फ अग्गू पंडित द्वारा अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ अंग वस्त्र भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया
। विश्व विद्यालय पहुंचे वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री मलिक ने विश्वविद्यालय परिसर में फल एवं छायादार वृक्षों के पौधे रोपित किए संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री मलिक ने कहा कि हमारी दो मां है। एक जन्म देती हैं, दूसरी हमारी धरती मां हैं। जन्म देने वाली मां से अलग रहकर तो हम जी सकते हैं लेकिन धरती मां से अलग रहकर नहीं जी सकते हैं। यदि धरती मां से अलग हो गए तो जीवन नहीं बचेगा। वृक्ष धरती के आभूषण है। वृक्ष तुमसे कुछ नहीं मांगते, सिर्फ रखरखाव मागते हैं।
उसके बदले हमें स्वक्ष ऑक्सीजन फल व छाया देते हैं, लेकिन लोग सिर्फ पेड़ों की कटाई में ही लगे हुए हैं, इससे हमें बचना होगा। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि आज बच्चों ने जो वृक्ष लगाया है, वो 10 या 5 साल के बाद बहुत ही अच्छा लगेगा और एक अच्छी पहचान भी देगा। घ्विद्यार्थी परिषद के सभी अधिकारियों ने एक नई और अच्छी शुरुआत की है। भविष्य का ध्यान रखते हुए जन्मदिन जैसे शुभ अवसरों पर पेड़ लगाने का काम करें और एक नई पहचान बनाएं। मंत्री श्री मलिक ने विश्वविद्यालय परिसर में भारी मात्रा में स्थित बिल्डिंगों का जिक्र करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में केवल बिल्डिंग ही बिल्डिंग दिखाई पड़ रही है।
परिसर में पेड़ पौधे अत्यंत कम है, जो कि चिंता का विषय है। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने अपने कार्यकाल में विश्वविद्यालय परिसर में रोपित किए गए पौधों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अपने कार्यकाल में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को भी गिनाया। इस मौके पर एबीवीपी के क्षेत्रीय मंत्री घनश्याम शाही, राष्ट्रीय संयोजक राहुल गौड़, अंकित शुक्ला, डॉ रमेश प्रताप सिंह, डॉ संजय पाठक, डॉ एस पी सिंह, डॉ सोनू जायसवाल, प्रधानाचार्य डॉ रमेश मिश्रा, भाजपा नेता अजय विक्रम सिंह, लव कुश पांडेे, आलोक सिंह, कमल उपाध्याय, कुलदीप गुप्ता, देवेश बालियान एवं चंचल उपाध्याय सहित विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अन्य विश्वविद्यालय कर्मी मौजूद रहे।
वहीं कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी एवं पौधरोपण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के वन पर्यावरण जलवायु राज्यमंत्री के पी मलिक ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों पर अवाक रह गए। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ों के बड़े पैमाने पर बिना किसी मूल्यांकन के हुए अवैध कटान के सवाल पर कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था। आज ही अभी तुरंत विश्वविद्यालय के कुलपति सहित जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता करूंगा और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी।