कहा- जुल्म व अत्याचार के खिलाफ समाजवादियों ने सदैव किया संघर्ष
अयोध्या। लोकतंत्र में अपनी बात को रखने का सभी का अधिकार है। जुल्म और अत्याचार के खिलाफ समाजवादियों ने हमेशा सड़कों पर उतरकर लडाई को लड़ा है। यह बातें सपा कार्यालय लोहिया भवन में आयोजित बैठक में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं बैठक की अध्यक्षता कर रहे बाबू राम गोंड ने कही। उन्होंने कहा कि सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव व सपा के छात्र युवा नेता पार्षद अर्जुन यादव सोमू, प्रतीक पाण्डेय, टोनी सिंह, इन्द्रसेन पहलवान, राहुल यादव पिंटू, शादमान खान, लिटिल गुप्ता के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने व फंसाने का प्रशासन ने काम किया है जोकि निन्दनीय है। उन्होंने कहा कि यदि सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर दर्ज किये गये फर्जी मुकदमें हटाये नहीं गये तो पार्टी सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करेगी। बैठक का संचालन सपा महानगर उपाध्यक्ष हामिद जाफर मिसम कर रहे थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा के पूर्व प्रदेश सचिव हलीम पप्पू ने कहा कि लोकतंत्र मान्यताओं व मर्यादाओं की रक्षा के लिए सभी विधानसभा अध्यक्षों व पार्टी के प्रमुख लोगों के साथ बैठक होगी व प्रदेश सरकार की अलोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के खिलाफ रणनीति तैयार की जायेगी और प्रर्दशन व और आन्दोलन की तारीख का ऐलान करेंगे। उन्होंने कहा कि संविधान व लोकतंत्र विरोधी शक्तियों से लड़ने का वक्त आ गया है। उन्होंने सपा नेताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज होने पर निन्दा की। महानगर अध्यक्ष मो0 कमर राईन ने कहा कि अधिकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री के इशारे पर और मुख्यमंत्री आर.एस.एस. के इशारों पर चल रहे है। उनकी लोकतंत्र में कोई आस्था नहीं है। पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअचल यादव ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीतें मंगलवार को प्रयागराज में चल रहे कुम्भ में अखाड़ा परिषद के 108 महान्त नरेन्द्र गिरि के अनुरोध पर प्रयागराज जा रहे थे जहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का साधूसमाज द्वारा स्वागत व आर्शीवाद समारोह और भोजन पर निमंत्रण पर आमंत्रित थे लेकिन प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें जबरन लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर रोक लिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने साधूसमाज का अपमान किया है। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि सपा नेताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज होने पर 16 फरवरी रविवार को सपा कार्यालय लोहिया भवन में विधानसभा अध्यक्षों व पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक होगी और आगे का कार्यक्रम की रणनीति बनायी जायेगी। प्रवक्ता ने बताया कि 17 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर सपा महानगर अध्यक्ष मो0 कमर नाईन की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा जायेगा। बैठक में जिला सचिव हाजी असद अहमद, प्रधान अंसार अहमद बब्बन, युवजन सभा के जिलाउपाध्यक्ष गौरव पाण्डेय, बी.डी.सी. सदस्य मंजीत यादव, तुलसीराम यादव, सनी यादव, मो0 अपील बब्बलू, मुकेश जायसवाल, जगतनारायण यादव पार्षद, अजय विश्वकर्मा, ईशा कुरैशी, रवि साहू आदि मौजूद थे।