अयोध्या। फैजाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से बुधवार हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत को लेकर एक बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष अवि आनंद ने की। बैठक में मुख्य अतिथि अयोध्या नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विशिष्ट अतिथि उपश्रमायुक्त अनुराग मिश्रा, मुख्यऔषधि निरीक्षक सुमित वर्मा शामिल हुए। बैठक में यह तय किया गया कि जनपद में सभी दवा व्यापारी अपने अपने घरों पर तथा प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज अवश्य लगाएंगे।
इस अभियान के अंतर्गत सभी कार्यकारिणी सदस्यों व पदाधिकारियों को मुख्यअतिथि की ओर से वितरण किया गया । अध्यक्ष अवि आनंद ने संगठन के सभी सदस्यों के लिए आह्वान किया के प्रतिष्ठान पर ध्वजा अवश्य रखें। जिसे चाहिए वह वहां से ले सकता है। बैठक में फैजाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविआनंद , महामंत्री आनंद अग्रहरी,कोषाध्यक्ष अनूप सोनी, राकेश सोनी ,रूमी जक्की , मयूरेश चतुर्वेदी, सोनू जायसवाल, बृज किशोर गोयल, बलराम ,ओमप्रकाश सिंह नाहर ,वीरेंद्र जायसवाल ,शमशेर अली, विकास अग्रवाल, कृष्ण गोपाल, अमित, दिवाकर व अन्य लोग मौजूद रहे।