हर 21वां भारतीय वयस्क अवसाद से ग्रसित : रमाशंकर शुक्ल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हुई गोष्ठी

अयोध्या। आधुनिकता के व्यस्ततम और क्षमता से अधिक कार्य की जिम्मेदारियों के फल स्वरुप हर 21ंवा भारतीय वयस्क अवसाद से ग्रसित है। उक्त विचार गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज के उप प्रबंधक रमाशंकर शुक्ला ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर उपस्थित बच्चों के समक्ष व्यक्त किया। प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र की विश्व हैप्पीनेस रिपोर्ट के मुताबिक 156 देशों में हुए सर्वे के आधार पर भारत 140 वें पायदान पर है ,जो कि पिछले वर्ष के रिपोर्ट के मुताबिक सात पायदान और नीचे है; अतः यह अति चिंतनीय है। एमडी निरूपा शुक्ला ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट बताती है कि अकेले भारत में करीब 6 करोड़ लोग अवसाद ग्रस्त हैं और 2020 तक अवसाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी बीमारी होगी, फिलहाल अभी फिनलैंड विश्व में सबसे खुशहाल देश है !आश्चर्य करने वाली बात है की सामाजिक आचरण के मामले में भारत से ज्यादा समृद्ध ना होते हुए भी चीन,बांग्लादेश और पाकिस्तान हम से आगे है! प्रधानाचार्या पूजा पांडे ने इस गंभीर विषय पर बच्चों से अपने अभिभावकों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान देने की शपथ दिलाई ! इस दौरान प्रभा शंकर शुक्ला ,अंजू शुक्ला , गजराज यादव, आशीष शुक्ला, राजेंद्र सिंह और रामसूरत तिवारी आदि की उपस्थिति प्रमुख रही!

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya