अयोध्या। अयोध्या महोत्सव 2019 अपने विशाल प्रांगण आज दूसरे दिन सांस्कृतिक विरासतों को समेटते हुए प्रारम्भ हुआ। प्रथम शत्र का उदघाटन मुख्य अतिथि महन्थ विरेन्द्र दास जी, जानकी कुन्ज अयोध्या तथा आचार्य त्रियुगी दास ने दीप प्रज्जवलन करके किया इनका स्वागत प्रशिद्ध समाज सेवी सुप्रीत कपूर, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरभजन गौड तथा वरिष्ठ भाजपा नेता व अयोध्या महोत्सव समिति उपाध्यक्ष अमल गुप्ता ने किया इस अवसर पर अयोध्या महोत्सव के विशाल मंच पर अयोध्या महोत्सव समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कुमार पाण्डेय ‘‘खुन्नु’’, रमेश सिंह, मुकेश चन्द्र पाण्डेय, सुनील शास्त्री तथा संजय शुक्ला आदि उपस्थित रहें।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरूआत हुई जिसमें कनक किड्स स्कूल ने समूह नृत्व पर लोगो की खूब वाहवाही बटोरी तत्पश्चात् अनिल सरस्वती विद्या मन्दिर के समूह नृत्य………………..बन्ना रे बागा मे झूला डालो……….पर समूह नृत्य पेश करके लोगो को कर्तल ध्वनि से तालियॉ बजाने पर मजबूर का दिया। तत्पश्चात् अयोध्या महोत्सव मे मेंहदी कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे कई प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया जिसका संचालन रेणुका श्रीवास्तव जी ने किया अयोध्या आइडियल का द्वितीय शत्र प्रारम्भ हुआ जिसमे प्रतिभागियो ने नृत्य व गायन मे अपना जलवा बिखेरा तथा शांध्यकालीन कार्यक्रम में फूलो की होली तथा आये हुए कलाकारो ने अपने गायकी के हुनर से लोगो का मन जीत लिया तथा शहर के गणमान्य नागरिको सहित जन समूह ने कलाकारो का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर सचिव नाहिद ने बताया की अयोध्या महोत्सव अपनी कला एंव विरासत को समेटे हुए है जिसमे अनेको अनेक प्रतिभागी अपने हुनर का प्रदर्शन करके भविष्य को बनाने के लिए प्रयासरत है। अयोध्या महोत्सव समिति महा सचिव आकाश अग्रवाल, सचिव नाहिद, उपाध्यक्ष अमल गुप्ता जयशंकर श्रीवास्तव तथा उपाध्यक्ष विष्णु प्रकाश, राघबेन्द्र कुमार, विवेक पाण्डेय, रागनी सिंह, मोहित यादव, जेयान्श श्रीवास्तव, गिरीश कुमार, सन्दीप कुमार, आशीष शुक्ला, रेणुका श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
अयोध्या महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का हुआ आयोजन
28
previous post