गरीबों को बांटे गये कंबल
सोहावल। तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा मजनावां के मजरे कुडौ़ली गांव में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम करुणाकर पांडेय बब्बू की अगुवाई में किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता सुधीर मिश्र ने किया। संत कमल नयन दास की मौजूदगी मे बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान डाअमित सिंह चौहान भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नु ने भगवान परशुराम की प्रतिमा का पूजन करते हुए संत का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
संत ने उपस्थित अनुयाइयों को सम्बोधित करते हुये कहा कि एक दिन था जब हम पूजा करने से परहेज करते थे।आजादी के देश का जनसंख्या बटवारा धर्म के आधार पर होने के बाद भी धर्म निरपेक्षता के नाम से छला जाता रहा। पहले राष्ट्र के बाद धर्म है तभी समाज भी होगा। विषमता मे समता लाने का प्रयास जारी है। सर्वधर्म सम्भाव समान कानून संहिता के तहत मौजूदा सरकार काम कर रही है। हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग करने वालों बरसते हुए कहा कि जब समान आचार संहिता लागू हो जायेगी एक समान अधिकार मिलने के बाद विषमताओं का स्वतः पूर्ण विराम लग जायेगा।
सभी को बिना भेदभाव जाति पांति के बधनों से मुक्त हो मौजूदा शासन सत्ता का सहयोग देने का आह्वान किया। डा0 अमित सिंह चौहान ने मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार सभी धर्म एवं जाति को लेकर कार्य कर रही है। भगवान परशु राम ग्राम प्रधान धमसादीन ,करुणा कर पांडेय.बब्बू भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुन्नु पांडेय के सहयोग से हमे प्रभु विष्णु के अवतारी परशुराम की प्रतिमा की स्थापना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
अनावरण कार्यक्रम मे गिरीश चंद्र पाण्डेय डिप्पुल पाण्डेय,सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव ,सरोज जैसवाल,कप्तान तिवारी ,गिरजेश त्रिपाठी ,अरूण तिवारी, राकेश जायसवाल, विकास सिंह देवगढ ,नंद कुमार सिंह, रमेश सिंह नानमून, राज कुमार त्यागी ,अखिलेश मिश्रा आदि सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।